क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चिदंबरम के जोमैटो से ऑर्डर वाले ट्वीट पर BJP नेता बग्गा का जवाब- तिहाड़ में नहीं होती डिलीवरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को ट्विटर पर जौमेटो को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने ऑनलाइन फूड सर्विस वेबसाइट जोमैटो द्वारा मुस्लिम डिलिवरी बॉय से खाने का आर्डर लेने से इनकार करने वाले शख्स को शानदार जवाब देने के लिए सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब मैं जोमैटो से खाना मंगाने की सोच रहा हूं। इस पर बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने रिप्लाई करते हुए कहा कि जोमैटो तिहाड़ जेल में डिलीवरी नहीं करते।

चिदंबरम ने किया ट्वीट

चिदंबरम ने किया ट्वीट

कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिंदबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने अभी तक जोमैटो से खाने का ऑर्डर नहीं दिया है लेकिन अब मैं सोच रहा हूं कि अब जोमैटो से ही खाने का ऑर्डर करूंगा। गौरतलब है कि जौमेटो के ट्विटर अकाउंट से दिए जवाब कि चारों तरफ तारीफ हो रही है। उन्होंने मुस्लिम शख्स से डिलीवरी लेने से इनकार करने शख्स को जवाब देते हुए कहा कि खाने का कोई धर्म नहीं होता।

तेजिंदर बग्गा ने दिया जवाब

पी चिंदबरम के ट्वीट पर बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने चिदंबरम के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया कि लेकिव वो कि वे (जोमैटो) तिहाड़ जेल में डिलीवरी नहीं करते हैं।

क्या है पूरा मामला?

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार रात को मध्यप्रदेश के जबलपुर में अमित शुक्ला नामक ग्राहक ने जोमैटो से ऑनलाइन खाने का ऑर्डर किया था। जब शुक्ला ने दिखा कि उन्हें खाना देने वाला डिलिवरी बॉय मुस्लिम है तो उन्होंने जोमैटो से दूसरा डिलिवरी बॉय भेजने को कहा। उसने श्रावण माह के कारण गैर हिंदू से खाना न लेने की बात कही। शुक्ला ने ट्वीट कर लिखा कि अभी-अभी मैंने जोमैटो से एक ऑर्डर रद्द किया। उन्होंने मेरा खाना गैर-हिन्दू व्यक्ति के हाथ भेजा और कहा कि वे इसे न तो बदल सकते हैं और न ही ऑर्डर रद्द करने पर पैसा वापस कर सकते हैं। मैंने कहा कि आप मुझे खाना लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं। मुझे पैसा वापस नहीं चाहिए, बस ऑर्डर रद्द करो। इसेके बाद उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

जोमेटो ने दिया ये जवाब

अमित शुक्ला की तरफ से किए गए इस ट्वीट पर जोमैटो कंपनी ने अपने जवाब में लिखा कि खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म है। पहले ये जवाब जोमैटो ने अपने ट्विटर अकाउंट से दिया और बाद में जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने लिखा कि हमें गर्व है भारत के इस विचार पर, हमारे जो अलग-अलग ग्राहक हैं और हमारे जो अलग-अलग साथी हैं, उनकी विविधताओं पर भी हमें खुशी है और अगर हम अपना कोई नुकसान मूल्यों को खोकर करते हैं तो हमें ऐसे नुकसान की कोई परवाह नहीं है।

<strong>ये भी पढ़ें-मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय के भेजे जाने पर शख्स ने क्यों रद्द किया जोमैटो का ऑर्डर, अब किया खुलासा</strong>ये भी पढ़ें-मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय के भेजे जाने पर शख्स ने क्यों रद्द किया जोमैटो का ऑर्डर, अब किया खुलासा

Comments
English summary
bjp Tajinder Bagga Replies on Chidambaram tweets Now Order Food From Zomato
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X