क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP ने फिर लहराया जीत का परचम, इस राज्य में जीतीं 90 फीसदी से ज्यादा सीटें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। त्रिपुरा में हुए पंचायत चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेश की ग्राम पंचायत, पंचायत समित और जिला पंचायत की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है। पार्टी ने प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में 90 फीसदी से अधिक सीटें अपने नाम की हैं। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने पंचायत चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को ट्वीट किया, उन्होंने त्रिपुरा पंचायत चुनाव में भाजपा को मिली जीत का श्रेय 'विकास की राजनीति' को दिया है।

पंचायत चुनाव में कब्जाई बंपर सीटें

पंचायत चुनाव में कब्जाई बंपर सीटें

त्रिपुरा की 833-ग्राम पंचायत सीटों, 82 पंचायत समिति सीटों और 79 जिला परिषद सीटों पर मतदान हुए। राज्य निर्वाचन आयुक्त जीके राव ने बताया, "833 ग्राम पंचायत सीटों में से भाजपा ने 638, सीपीआई (एम) ने 22, कांग्रेस ने 158 और आईपीएफटी ने 6 सीटें जीतीं। नौ सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नाम की हैं।" राव ने बताया, "पंचायत समिति में भाजपा ने 74 सीटें, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने एक और कांग्रेस ने 6 सीटें जीतीं। जिला परिषद में, भाजपा ने 77 सीटें जीतीं और कांग्रेस ने 2 सीटों पर कब्जा जमाया।"

<strong>इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस से इस्तीफे के बाद पूर्व सांसद संजय सिंह ने पत्नी अमिता के साथ थामा बीजेपी का दामन </strong>इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस से इस्तीफे के बाद पूर्व सांसद संजय सिंह ने पत्नी अमिता के साथ थामा बीजेपी का दामन

बीजेपी ने निर्विरोध जीतीं 85 फीसदी सीटें

बीजेपी ने निर्विरोध जीतीं 85 फीसदी सीटें

इस बार प्रदेश की कुल सीटों में से केवल 15 फीसदी सीटों पर ही मतदान हुआ, क्योंकि 85 फीसदी सीटें पहले ही सत्तारूढ़ भाजपा ने निर्विरोध जीत ली थीं। चुनाव अधिकारी ने बताया कि भाजपा ने प्रदेश की कुल 6,646 ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद सीटों में से 5,652 सीटों पर कब्जा जमाया हैं। त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनावों की शुरुआत की, जिसके लिए 27 जुलाई को वोटिंग हुई थी और इसके परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया।

बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट

बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट

त्रिपुरा पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। इस जीत का श्रेय उन्होंने विकास की राजनीति को दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "त्रिपुरा का भाजपा पर भरोसा कायम है। मैं पंचायत चुनाव में पार्टी को आशीर्वाद देने के लिए लोगों का धन्यवाद करता हूं। त्रिपुरा के ग्रामीण इलाकों में परिवर्तनकारी कार्य कई लोगों के जीवन पर सकारात्मक असर डाल रहे हैं।"

त्रिपुरा में बंपर जीत पर पीएम मोदी ने कही ये बात

त्रिपुरा में बंपर जीत पर पीएम मोदी ने कही ये बात

अगले ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, "मैं अन्य राज्यों के भाजपा कार्यकर्ताओं से त्रिपुरा के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने का आग्रह करूंगा। राज्य में पार्टी को बार-बार मिल रही सफलताओं से विकास की राजनीति और लोकतांत्रिक स्वभाव का प्रदर्शन होता है। ये इस बात को भी दर्शाता है कि सही प्रयास से, सब कुछ संभव है।"

<strong>इसे भी पढ़ें:- केजरीवाल सरकार का दिल्लीवासियों को तोहफा, 200 यूनिट तक बिजली बिल्कुल फ्री </strong>इसे भी पढ़ें:- केजरीवाल सरकार का दिल्लीवासियों को तोहफा, 200 यूनिट तक बिजली बिल्कुल फ्री

Comments
English summary
BJP sweeps most of Tripura panchayat seats, PM Modi tweets Tripura faith in BJP remains unwavering.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X