क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल: भगवान हनुमान बन बीजेपी के लिए प्रचार करने वाले शख्स ने की आत्महत्या

Google Oneindia News

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे निभास सरकार ने गुरुवार दोपहर को नादिया जिले के राणाघाट में आत्महत्या कर ली। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए प्रचार करने के दौरान निभास की भगवान हनुमान के रूप में तस्वीरें सामने आईं थी। निभास सरकार आरएसएस के कार्यकर्ता और एक जात्रा आर्टिस्ट भी थे।

निभास सरकार ने की आत्महत्या

निभास सरकार ने की आत्महत्या

बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान ट्विटर पर राणाघाट में बीजेपी के लिए प्रचार करते निभास की फोटो शेयर की थी, जिसके बाद निभास सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गए थे। बागुला के मंडल सभापति तपस घोष को निभास सरकार के भाई के जरिए उनकी मौत का पता चला। तपस घोष बताते हैं कि गुरुवार दोपहर को निभास घर पर बाथरूम गए थे।

ये भी पढ़ें: आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई पर फडणवीस सरकार पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- इको सिस्टम तबाह कर रही मुंबई मेट्रोये भी पढ़ें: आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई पर फडणवीस सरकार पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- इको सिस्टम तबाह कर रही मुंबई मेट्रो

'हनुमान' बनकर बीजेपी के लिए किया था प्रचार

'हनुमान' बनकर बीजेपी के लिए किया था प्रचार

तपस ने कहा कि इसके कुछ देर बाद वह हाथ में एक शीशी लेकर निकले और अपने भाई प्रलब से कहा कि उन्होंने जहर खा लिया है क्योंकि वे अपने जीवन से दुखी हो गए हैं। इसके तुरंत बाद निभास को कृष्णानगर स्थित अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में निभास ने दम तोड़ दिया। घोष के मुताबिक, ये पारिवारिक मामला है। निभास के बेटे उदयपुर में डॉक्टर हैं।

निभास के बेटे उदयपुर में डॉक्टर हैं

निभास के बेटे उदयपुर में डॉक्टर हैं

निभास सरकार ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राणाघाट में बीजेपी के मौजूदा सांसद जगन्नाथ सरकार के लिए चुनाव प्रचार किया था। निभास की मौत पर जगन्नाथ सरकार ने शोक जताया है और निभास को बीजेपी का सच्चा समर्थक बताया है। उन्होंने कहा कि हम दोनों एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानते थे। उन्होंने मेरे लिए भगवान हनुमान बनकर चुनाव प्रचार किया था। ये केवल अफवाह है कि एनआरसी मामले में उन्होंने आत्महत्या की है। दिलीप घोष ने भी इस बात से इनकार किया है।

Comments
English summary
bjp star campaigner during lok sabha elections in west bengal takes extreme step
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X