क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देहरादून रेलवे स्टेशन की तस्वीर साझा करके संबित पात्रा ने किया ये दावा, रेलवे ने ही कर दिया खंडन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा अक्सर अपने बयान और ट्वीट की वजह से चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार ट्वीट में संबित पात्रा के दावे का रेलवे ने ही खंडन कर दिया है। दरअसल संबित पात्रा ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी जोकि देहरादून रेलवे स्टेशन की है। रेलवे स्टेशन पर बोर्ड पर देहरादून का नाम हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में लिखा दिखाई दे रही है। पात्रा ने ट्वीट करके दो तस्वीरों को साझा किया है, जिसमे एक बोर्ड पर हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में देहरादून का नाम लिखा है, जबकि दूसरी तस्वीर में देहरादून का नाम हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में लिखा है।

sambt patra

लेकिन संबित पात्रा के इस दावे की जब पड़ताल की गई तो यह गलत साबित हुआ है। दिल्ली में नॉर्दर्न रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि देहरादून रेलवे स्टेशन पर साइन बोर्ड पर संस्कृत भाषा में कुछ नहीं लिखा है। पहले की ही तरह यहां नाम अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में ही लिखा है। रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों ने दावा किया है कि सोशल मीडिया पर यह भ्रम फैलाया गया है। जोनल अधिकारी ने इस सबाबत कहा कि देहरादून में यार्ड रीमोल्डिंग का काम चल रहा है, इस दौरान यहां काम कर रहे कुछ लोगों को यह साइन बोर्ड मिला, जिसमे संस्कृत में नाम लिखा है जोकि गलती से लिख दिया गया था, जिसे बाद में सुधारा गया है और वापस हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में लिखा गया है।

संबित पात्रा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। सबसे पहले भाजपा के उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने दो तस्वीरों को रीट्वीट किया, जिसमे उन्होंने लिखा, ईगल आई। एक तस्वीर में दिखाया गया है कि देहरादून का नाम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में लिखा है, जबकि दूसरी तस्वीर में लिखा है कि हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में स्टेशन का नाम लिखा है। ट्वीट में आगे उन्होंने लिखा कि हमारे साथ यह अहम जानकारी साझा करने के लिए भारतीय रेल का शुक्रिया। इसके बाद संबित पात्रा ने भी इस तस्वीर को ट्वीट किया और एक शब्द संस्कृत लिखा। देर रात तक इस ट्वीट को तकरीबन एक लाख लोगों ने लाइक किया है, जबकि 18 हजार से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया है।

इसे भी पढ़ें- सचिन पायलट को मनाने के लिए आज दोबारा बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठकइसे भी पढ़ें- सचिन पायलट को मनाने के लिए आज दोबारा बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक

Comments
English summary
BJP spokesperson tweet an image of Railway station railway calls it wrong.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X