क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र: आज हो सकता है भाजपा-शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे का ऐलान

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच कई दिनों से तकरार चल रही थी, लेकिन आखिरकार दोनों दलों के बीच अब बात बन गई है। माना जा रहा है सीटों के बंटवारे का आज दोनों दल ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों दलों के बीच जो समझौता हुआ है उसके अनुसार शिवसेना कुल 288 में से 126 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि भाजपा 144 सीटों पर मैदान में उतरेगी। बाकी की 18 सीटों को अन्य छोटे दलों को दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के पद को लेकर भी बात बन गई है। माना जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री का पद शिवसेना के खाते में जा सकता है।

शाह बनाएंगे फॉर्मूला

शाह बनाएंगे फॉर्मूला

सूत्रों की मानें तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह समझौता हो सका है। शाह ने महाराष्ट्र कोर ग्रुप की बैठक ली थी, जिसमे सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय हुआ था, साथ ही चुनावी रणनीति को तैयार किया गया था। बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि किन उम्मीदवारों का इस बार पत्ता कटेगा। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब महाराष्ट्र में भाजपा सेना को कम सीटें दे रही थी, जबकि शिवसेना बराबर की सीटों की दावेदारी कर रही थी

सकारात्मक संकेत

सकारात्मक संकेत

शनिवार को शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे ने कहा था कि शाह अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और जल्द ही फैसले का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के वादे को पूरा करेंगे, वह चाहते थे कि शिवसैनिक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने। ठाकरे ने कहा कि अगर गठबंधन होता है तो शिवसेना पीठ पर हमला करने वाली पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि शिवसेना सत्ता में रहे। मैंने बालासाहब को वादा किया था कि मैं एक शिवसैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाउंगा।

चुनाव की तैयारी पूरी

चुनाव की तैयारी पूरी

ठाकरे ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारी चुनाव को लेकर तैयारी पूरी है। ठाकरे ने तमाम पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह सहयोगी दल के साथ भरोसेमंद रहे। अगर शिवसैनिक मुझपर भरोसा करते हैं और मेरे साथ रहते हैं तो मैं निश्चित रूप से राजनीति के रास्ते पर आगे बढ़ूंगा। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 122 और शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

इसे भी पढे़ं- Article 370: SC की 5 जजों की बेंच एक अक्टूबर से करेगी याचिकाओं की सुनवाईइसे भी पढे़ं- Article 370: SC की 5 जजों की बेंच एक अक्टूबर से करेगी याचिकाओं की सुनवाई

Comments
English summary
BJP Shivsena seat distribution likely to announce today for Maharashtra polls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X