क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुसलमानों पर बयान को लेकर शाहनवाज हुसैन के निशाने पर आए गिरिराज, दिलाई कलाम की याद

मुसलमानों पर बयान को लेकर अपनी ही पार्टी नेता के निशाने पर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह देश जितना हिंदुओं का है उतना ही मुसलमानों का भी है। किसी को किसी धर्म या जाति के लोगों पर उंगली उठाने का हक नहीं है। शाहनवाज के ये कमेंट उनकी ही पार्टा के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 1947 में सारे मुसलमानों को पाक भेज देना चाहिए था।

giriraj singh muslim, गिरिराज सिंह मुसलमान, shehnawaz hussain to giriraj singh, BJP, shehnawaz hussain, giriraj singh, muslim, bihar, गिरिराज सिंह, शाहनवाज हुसैन, बिहार, भाजपा

बिहार के पूर्णिया में मीडिया से बात करते हुए शहनवाज हुसैन ने कहा, भारत पर हिंदुओं और मुसलमानों का बराबर हक है। सभी मजहबों के लोगों का ये देश है। अगर मुसलमान ना होते तो एपीजे अब्दुल कलाम, मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे लोग कहां से मिलते। ये वो लोग हैं जिन्होंने देश के लिए बहुत योगदान दिया है। बुधवार को पूर्णिया में ही गिरिराज सिंह ने कहा था कि हमारे पूर्वजों से गलती हो गई। मुसलमानों को 1947 में ही पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए था। पूर्वजों की गलती का खामियाजा हमें आज उठाना पड़ रहा है।

शाहवनाज हुसैन ने सीएए, एनआरसी को लेकर कहा, नागरिकता संशोधन कानून से भारत के 130 करोड़ लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं है बल्कि पाकिस्तान, अफगनिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक, जो वहां परेशानी के चलते आए हैं, उनको यहां की नागरिकता देने के लिए ये कानून बनाया गया है। नागरिकता संशोधन कानून पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है लेकिन देश के मुसलमानों को डरना नहीं चाहिए।

सीएए के खिलाफ एक रैली में लड़की अमूल्या के पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर हुसैन ने कहा कि ऐसा करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है। एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के 'हम 15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी हैं' के बयान की भी शाहनवाज हुसैन ने आलोचना करते हुए कहा कि इसके लिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- '15 करोड़ मुसलमान...' वाले बयान को लेकर वारिस पठान की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुए दो मुकदमेये भी पढ़ें- '15 करोड़ मुसलमान...' वाले बयान को लेकर वारिस पठान की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुए दो मुकदमे

Comments
English summary
BJP shehnawaz hussain to giriraj singh over comment on muslims
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X