क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विपक्ष पर भाजपा का हमला, कहा- 'आपका साझा बयान पाक के लिए खुशखबरी'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भाजपा ने सैनिकों की शहादत का राजनीतिकरण किए जाने को लेकर विपक्ष का आरोपों पर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि सरकार पर विपक्ष का साझा बायन इस समय पाकिस्तान के लिए खुशखबरी है। जावड़ेकर ने विपक्ष के बयान को आधारहीन बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के बयान को दिखाकर पाकिस्तानी मीडिया ये बता रही है कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई में भारतीय पार्टियां ही एक नहीं हैं। जावड़ेकर ने तंज किया,'विपक्ष के साझा बयान से कौन खुश है? पाकिस्तान, उसकी सेना और उसकी मीडिया।'

bjp says joint statement of opposition is good news for pakistan

दूसरी ओर अरुण जेटली ने विपक्ष के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि आप अपने बयान पर गौर कीजिए। विपक्ष के बयान को पाकिस्तान अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने लगातार ट्वीट किए। जेटली ने कहा कि सारा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है फिर ये विपक्ष हमपर इस आतंक विरोधी अभियान के राजनीतिकरण का आरोप क्यों लगा रहा है।

गौरतलब है कि बुधवार को 21 विपक्षी दलों ने एक साझा बयान जारी किया। इस बयान में सरकार पर सैनिकों की शहादत का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए गंभीर नाराजगी जताई गई है। दरअसल पुलवामा में सीआरपीएफ पर आतंकी हमले और एयरस्ट्राइक के जरिए इसके बदले के बाद बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए। जहां भारत ने पाक का एक विमान गिरा दिया वहीं पाकिस्तान ने भारत के दो विमान गिराने का दावा किया। साथ ही पाकिस्तान ने भारत के दो पायलटों के गिरफ्तार भी कर लिया।

इसके बाद गिरफ्तार विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीरें और वीडियो सामने आए। जिस तरह से विंग कमांडर की आपत्तिजनक तस्वीरें सामने आई हैं उसपर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से कड़ी आपत्ति जाहिर की गई है। भारत की ओर से कहा गया है कि भारतीय वायुसेना के कमांडर की आपत्तिजनक तस्वीरों को जिस तरह से मीडिया में जारी किया गया वह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार नियमों के साथ जेनेवा कंवेशन का भी उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के कब्जे में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर का बेखौफ जवाब

Comments
English summary
bjp says joint statement of opposition is good news for pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X