क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी को पिछले साल मिला 1383 करोड़ चंदा, कांग्रेस की आय 4 गुना बढ़ी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग को 2018-19 की ऑडिट रिपोर्ट सौंपी है। 2018-19 में बीजेपी की कुल आय बढ़कर 2,410 करोड़ रुपये हो गई जो 2017-18 के 1,027 करोड़ रुपये से 134% ज्यादा है। इसमें सबसे ज़्यादा पैसा उसे इलेक्टोरल बॉन्ड से मिला है। वहीं कांग्रेस की एक साल में 199 करोड़ रुपये से बढ़कर 918 करोड़ रुपये पहुंच गई। दूसरे शब्दों में कहें तो चार गुना से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है।

Recommended Video

BJP को पिछले साल 1383 करोड़ मिला चंदा, Congress की चार गुना बढ़ी Income । वनइंडिया हिंदी
2018-19 में बीजेपी की कुल इनकम 2,410 करोड़ रुपए रही

2018-19 में बीजेपी की कुल इनकम 2,410 करोड़ रुपए रही

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग को सौंपी 2018-19 की ऑडिट रिपोर्ट में 2018-19 में बीजेपी की कुल इनकम 2,410 करोड़ रुपए रही। 2017-18 के मुकाबले ये 134 फीसदी बढ़ गई। 2017-18 में बीजेपी की इनकम 1,027 करोड़ रुपए थी। एक साल में बीजेपी की इनकम लगभग दोगुनी हो गई। इसमें सबसे ज़्यादा पैसा उसे इलेक्टोरल बॉन्ड से मिला है। 2017-18 में बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स से 210 करोड़ रुपये की आमदनी घोषित की थी।

पार्टियों की आमदनी में जबरदस्‍त इजाफा

पार्टियों की आमदनी में जबरदस्‍त इजाफा

ऑडिट रिपोर्ट में के मुताबिक, बीजेपी को शुल्क और सब्सक्रिप्शंस से 1.89 करोड़ रुपये, स्वेच्छा से योगदान के मद में 2,354 करोड़ रुपये (इलेक्टोरल बॉन्ड्स से मिली रकम भी शामिल है), बैंकों से मिले ब्याज से 54 करोड़ रुपये जबकि अन्य मदों से 24 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई। स्वेच्छा से योगदान में कई मदों से पैसे आए, इनमें आजीवन सहयोग निधि से 24.64 करोड़ रुपये, मोर्चाओं से योगदान 68 करोड़ रुपये, बैठकों से हुई आमदनी 93 करोड़ रुपये, इलेक्टोरल बॉन्ड्स से मिली रकम 1,450.89 करोड़ रुपये और अन्य मदों से मिले हैं।

 कांग्रेस को इलेक्टोरल बॉन्ड्स से 383 करोड़ रुपये मिले

कांग्रेस को इलेक्टोरल बॉन्ड्स से 383 करोड़ रुपये मिले

वहीं, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सौंपी अपनी ऑडिट रिपोर्ट में बताया कि उसे 2018-19 में 918 करोड़ रुपये की आय हुई जो एक वर्ष पहले 199 करोड़ रुपये की आमदनी से 361% ज्यादा है। पार्टी ने 2018-19 में 470 करोड़ रुपये का खर्च घोषित किया। कांग्रेस को इलेक्टोरल बॉन्ड्स से 383 करोड़ रुपये मिले थे जो 2017-18 में मिले महज 5 करोड़ रुपये से बहुत ज्यादा है। कांग्रेस की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, उसे 2018-19 में इलेक्टोरल बॉन्ड से 383 करोड़ रुपये, कंपनियों से 20.62 करोड़ रुपये, इलेक्टोरल ट्रस्टों और फाउंडेशनों से 94.6 करोड़ रुपये जबकि अन्य दानदाताओं से 2.38 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

जेएनयू हिंसा पर India Today का स्टिंग ऑपरेशन, एबीवीपी कार्यकर्ता ने कहा- 20 लोग बाहर से बुलाए थेजेएनयू हिंसा पर India Today का स्टिंग ऑपरेशन, एबीवीपी कार्यकर्ता ने कहा- 20 लोग बाहर से बुलाए थे

Comments
English summary
BJP’s total income for the year 2018 19 was over Rs 2,410 crore, a rise of 134 percent Election Commission
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X