क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जीसस की 114 फीट ऊंची मूर्ति बनवा रहे डीके शिवकुमार, भाजपा-आरएसएस ने किया विरोध

Google Oneindia News

कनकपुरा। कर्नाटक के कनकपुरा शहर में बनने जा रही जीसस काइस्ट की प्रतिमा का भाजपा (भारतीय जनता पार्ट) और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) विरोध कर रहे हैं। 114 फीट ऊंची इस प्रतिमा को बनाए जाने के विरोध में कनकपुरा चलाओ का नारा लगाया जा रहा है। भाजपा को उम्मीद है कि हजारों लोग इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार कथित तौर पर कनकपुरा के कपालीबेट्टा में 114 फीट ऊंची ये प्रतिमा बनवा रहे हैं।

'किसी के भी उकसावे में ना आएं'

'किसी के भी उकसावे में ना आएं'

विरोध के चलते यहां तनाव काफी बढ़ गया है, जिसके चलते प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। शिवकुमार ने अपने समर्थकों से कहा है, 'किसी के भी उकसावे में ना आएं।' इस मामले पर कनकपुरा के विधायक डीके शिवकुमार ने कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 114 फीट ऊंची जीसस की प्रतिमा बनाए जाने का फैसला उनका नहीं है, लेकिन ईसाई समाज से जुड़े ग्रामीण ही इसे बनवा रहे हैं। विधायक होने के नाते मैं महज उनकी मदद कर रहा हूं। इसके लिए जमीन दी गई है और सबकुछ कानूनी तौर पर किया गया है।

'बेकार पड़े पत्थरों से निर्माण'

'बेकार पड़े पत्थरों से निर्माण'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवकुमार ने ये भी कहा कि इस प्रतिमा का निर्माण स्थानीय लोग बेकार पड़े पत्थरों से करेंगे। मैं बस जनप्रतिनिधि होने के कारण इसका समर्थन कर रहा हूं। भाजपा और आरएसएस के लोग इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं और शांति बिगाड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये समुदाय यहां बीते 400 सालों से रह रहा है।

ट्रस्ट को सौंपे गए कागज

ट्रस्ट को सौंपे गए कागज

शिवकुमार ने जमीन के कागज उस ट्रस्ट को सौंप दिए हैं, जिसने प्रतिमा बनाने की जिम्मेदारी ली है। इस बीच ये भी चर्चा है कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार जल्द ही कर्नाटक कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। जिसका ऐलान कभी भी हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस हाईकमान का मानना है कि राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए उनके पास संसाधन हैं। हाल में ही डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

CAA पर विपक्ष को एक और झटका, ममता बनर्जी के बाद अब मायावती और AAP ने बैठक में शामिल होने से किया इनकारCAA पर विपक्ष को एक और झटका, ममता बनर्जी के बाद अब मायावती और AAP ने बैठक में शामिल होने से किया इनकार

Comments
English summary
bjp rss staged protest against construction of jesus christ statue by dk shivakumar in karnataka, both parties started kanakapura chalo protest.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X