क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 77 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, तेलंगाना में 38 और मिजोरम में 13 प्रत्याशी उतारे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम राज्‍य के लिए उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा बोले- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों में से 77 सीटों के लिए हमने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है। वहीं तेलंगाना की 38 और मिजोरम की 13 सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई।

BJP releases candidates for 77 seats out 90 Telangana and Mizoram
छत्‍‍‍‍‍‍‍‍तीसगढ़ के बारे में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि कुल 77 प्रत्याशियों में 14 महिला, 25 युवा, 29 एससी और 10 एसटी उम्मीदवार हैं। किसान पृष्ठभूमि के 53 और एक पूर्व आईएएस अधिकारी को भी टिकट दिया गया है। इसके अलावा एक मंत्री समेत 14 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। बड़े नामों में राजनांदगांव से मुख्यमंत्री रमन सिंह, बिलहा से प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल कौशिक और खरसिया सीट से पूर्व IAS अधिकारी ओपी चौधरी को टिकट दिया गया है। इसमें 14 महिलाओं को टिकट दिया गया।

बता दें कि, ओपी चौधरी हाल ही बीजेपी में शामिल हुए थे। पहले चरण की 18 सीटों में 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषणा की गई है। पहले चरण में जिन 18 सीटों पर चुनाव होगा उनमें से बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव​ जिले की 6 सीटें हैं। वहीं तेलंगाना में मुशीराबाद सीट से प्रदेश अध्‍यक्ष के लक्ष्‍मण को उतारा गया है। विधायक टी राजा सिंह को गौशमहल सीट से टिकट दिया गया है। तेलंगाना में बीजेपी ने अपनी पहली लिस्‍ट में तीन महिलाओं टिकट दी है।

शनिवार को भाजपा कार्यालय में हुई सीईसी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, भाजपा के जनरल सेक्रेटरी राम माधव और सीईसी के दूसरे सदस्‍य और राज्‍यों के मंत्री और नेता मौजूद रहे। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे। मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग होनी है। राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान है। सभी राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

यहां देखे तेलंगाना और मिजोरम की पूरी लिस्ट

BJP releases candidates for 77 seats out 90 Telangana and Mizoram
BJP releases candidates for 77 seats out 90 Telangana and Mizoram
BJP releases candidates for 77 seats out 90 Telangana and Mizoram

Comments
English summary
BJP releases candidates for 77 seats out 90 Telangana and Mizoram
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X