क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घोषणापत्र 2019: बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में 'नेशनल सिक्योरिटी' को लेकर किए बड़े ऐलान

Google Oneindia News

Recommended Video

BJP Sankalp Patra की हर बड़ी बात Rajnath Singh की जुबानी | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सोमवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के लिए संकल्प पत्र (Manifesto 2019) जारी कर दिया। इसमें पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा एवं महिला सशक्तिकरण पर खास जोर दिया है। बीजेपी ने अपने 2019 के घोषणापत्र में शुरुआत राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ की है। पार्टी की ओर इस मुद्दे की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई है।

bjp released election manifesto National Security lok sabha elections 2019

आतंकवाद पर सुरक्षा -
हमारी सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी। इसके उदाहरण हाल में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक है। हम आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे और सुरक्षाबलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड की नीति का अनुसरण करते रहेंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा-
सुरक्षाबलों को मजबूत बनाना- हम रक्षा से जुड़े बाकी उपकरणों और हथियारों की खरीद तेज करेंगे। सुरक्षाबलों की हमला करने की क्षमता को औऱ मजबूत बनाने हेतु सैन्यबलों को अधुनिक उपकरण प्रदान करने के लिए हम सघन प्रयास जारी रखेंगे।

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे-
रक्षा उपकरणों में देश को आत्मनिर्भर बनाने में सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। इसमें अमेठी मे मेक इन इंडिया के तहत एके-203 ऑटोमेटिक राइफल्स बनाने की फैक्ट्री है। इसके अलावा रोजगार सृजन के लिए रक्षा क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना है।

सैनिकों का कल्याण-
हमारी सरकार ने लंबित पड़ी वन रैंक वन पेंशन को लागू कर रिटायर्ड सैन्यकर्मियों के हितों का काम पूरा किया है।

घुसपैठियों की समस्या का समाधान-
घुसपैठ से कुछ क्षेत्रों की सांस्कृतिक और भाषाई पहचान में भारी परिवर्तन हुआ है, औऱ स्थानीय लोगों की आजीविका और रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ा है। ऐसे में प्राथमिकता पर एनआरसी का कार्य किया जाएगा। इसे देश में चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। पूर्वोत्तर क्षेत्रों में गैरकानूनी इमिग्रेशन रोकने के लिए प्रभावी प्रय़ास किए जाएंगे। इसके लिए हम देश की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को औऱ मजबूत करेंगे। सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए स्मार्ट फेंसिंग का पायलट प्रोजेक्ट धुबरी(असम) में लागू किया गया था। हम उसे देश की सभी सीमाओं पर लागू करेंगे।

अपने राज्य की विस्तृत चुनावी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल(सीएबी)
हम पड़ोसी देशों के प्रताड़ित धार्मिक अल्पसख्यकों के संरक्षण के लिए सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम पूर्वोत्तर राज्यों के उन वर्गों के लिए मुद्दों पर स्पष्ट करने के लिए सभी प्रयास करेंगे। भारत के पड़ोसी देशों से आए सभी हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख को उन देशों में धार्मिक प्रताड़ना के आधार पर भारत में नागरिकता दी जाएगी।

वामपंथी उग्रवाद से मुकाबला-
हमने वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध बहुत सख्त कदम उठाए हैं। हमने पास साल में उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। नक्सलवाद को रोकने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। नक्सल प्रभावित इन क्षेत्रों में सड़क, मोबाइल फोन, स्कूल, चिकित्सा सेवा जैसी कई सेवाएं मुहैया करायी गईं हैं।

जम्मू कश्मीर धारा 370
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में साफ तौर पर कहा था कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 का हटाने का वादा किया था। इस बार पार्टी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने का वादा किया है। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा कि, हम धारा 35A को भी खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मानना है कि, धारा 35-ए जम्मू कश्मीर के गैर स्थायी निवासियों और महिला के खिलाफ भेदभावपूर्ण है। यह धारा जम्मू कश्मीर के विकास के लिए बाधा है। राज्य के सभी निवासियों के लिए एख सुरक्षित और शांत वातावरण बनाने का काम करेंगे। हम कश्मीरी पंड़ितों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी प्रयास करेगे। हम पश्चिमी पाकिस्तान और पीओके से आए शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए वित्तिय साहयता प्रदान करेंगे।

<strong> लोकसभा चुनाव 2019:यूपी का जाटलैंड क्यों बन गया है राजनीति का हॉटलैंड?</strong> लोकसभा चुनाव 2019:यूपी का जाटलैंड क्यों बन गया है राजनीति का हॉटलैंड?

Comments
English summary
bjp released election manifesto National Security lok sabha elections 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X