क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा को 2018-19 में मिला 742 करोड़ रूपये का चंदा:ADR

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा को 2018-19 में 742 करोड़ रूपये चंदे में मिले जबकि कांग्रेस को 148 करोड़ रूपये चंदा मिला है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के लिए दान 2017-18 के दौरान 437.04 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018-19 के दौरान 742.15 करोड़ रुपये हो गया। उनके कुल दान में 70 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली।

बीजेपी के चंदे में 70 फीसदी की बढ़ोत्तरी

बीजेपी के चंदे में 70 फीसदी की बढ़ोत्तरी

एडीआर के अनुसार कांग्रेस का चंदा 2017-18 के 26 करोड़ रूपये से बढ़कर 2018-19 में 148.58 करोड़ रूपये हो गया। यानी उसका चंदा 457 फीसदी बढ़ा। हालांकि पार्टी के चंदे में 2016-17 से 2017-18 के दौरान 36 फीसद की कमी आ गयी थी। एडीआर ने एक बयान में कहा, भाजपा ने 4483 चंदों से 742.15 करोड़ रूपये मिलने की घोषणा की जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 605 चंदों से 148.58 करोड़ रूपये मिलने की घोषणा की।

भाजपा को सभी पार्टियों से तीन गुना अधिक पैसा मिला

भाजपा को सभी पार्टियों से तीन गुना अधिक पैसा मिला

एडीआर के अनुसार भाजपा को मिला कुल चंदा कांग्रेस, राकांपा, भाकपा, माकपा, और तृणमूल कांग्रेस को मिले कुल चंदे के तीन गुणा से भी अधिक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1,575 कॉर्पोरेट / व्यावसायिक क्षेत्रों के दानदाताओं ने भाजपा को 698.092 करोड़ रुपये चंदा मिला था। जबकि 2,741 व्यक्तिगत दानकर्ताओं ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान पार्टी को 41.70 करोड़ रुपये दान किए। कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कॉर्पोरेट / व्यावसायिक सेक्टर से 122 दान के माध्यम से कुल 122.5 करोड़ रुपये और 482 व्यक्तिगत दाताओं के माध्यम से 25.39 करोड़ रुपये प्राप्त किए।

बसपा को 20 हजार से अधिक का दान नहीं मिला

बसपा को 20 हजार से अधिक का दान नहीं मिला

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 20,000 रुपये से अधिक कोई दान नहीं मिला है। प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट से भाजपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को 455.15 करोड़ रुपये का दान मिला है और अधिकतम दान पाने वाले तीन दलों में शीर्ष दो दाताओं में से एक है। ट्रस्ट ने भाजपा को 356.535 करोड़ रुपये (पार्टी को प्राप्त कुल धन का 48.04 प्रतिशत) और कांग्रेस को 55.629 करोड़ रुपये (37.44 प्रतिशत) दान दिया है। बीजेपी और कांग्रेस को प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से क्रमशः 67.25 करोड़ रुपये (9.06 प्रतिशत) और 39 करोड़ रुपये (26.25 प्रतिशत) प्राप्त हुए।

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द, गलत उम्र बताने का आरोपआजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द, गलत उम्र बताने का आरोप

Comments
English summary
BJP received Rs 742 crore in donations, while the Congress got Rs 148 crore in 2018 19 ADR
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X