क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी के खिलाफ महागठबंधन पर राम माधव ने दिया यह बड़ा बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है कि चुनाव शुरू होने से पहले ही महागठबंधन विफल हो गया था। कई दलों ने महागठबंधन बनाने की कोशिश की लेकिन किसी भी राज्य में वो ऐसा करने में सफल नहीं हुए। चुनाव के बाद फिर ऐसा होगा लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वो ऐसा कर पाएंगे।

महागठबंधन पर राम माधव ने कही ये बात

महागठबंधन पर राम माधव ने कही ये बात

राम माधव ने कहा कि साल 2014 के बाद 2019 में भी बीजेपी बंपर वोटों सो जीतेगी और केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनेगी। इससे पहले राम माधव ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया। बता दें कि अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में बड़ा फायदा होते हुए दिखाया गया है। इस पर राम माधव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बंगाल सभी चुनावी विश्लेषकों को चौंकाएगा। हमें वहां पर बहुत अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बंगाल में हर किसी ने पीएम मोदी और बीजेपी के लिए आपार जनसर्मथन देखा है।

देश की 542 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव संपन्न

बता दें कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए रविवार को वोटिंग खत्म हो गई। इसी के साथ देश की 542 लोकसभा सीट के लिए चुनाव संपन्न हो गया। सातवें चरण के लिए आठ राज्यों की कुल 59 सीटों पर वोटिंग हुई। अब 23 मई को मतगणना होगी उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि केंद्र में किसकी सत्ता बन रही है और विपक्ष में कौन बैठेगा। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों पर नजर डाले तो अधिकतर में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडी की सरकार को बहुमत दिलाते हुए नजर आए हैं।

क्या कह रहे एग्जिट पोल?

क्या कह रहे एग्जिट पोल?

ऐसा कोई एग्जिट पोल सामने नहीं आया जिसमें बीजेपी को 260 से कम सीटों मिलती हुईं नजर आ रही हो। दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां एग्जिट पोल के नतीजों को मानने से इनकार कर रही है, उनका कहना है कि इस सर्वे से और चुनाव परिणाम से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि उनकी बात भी सही क्योंकि कई ऐसे मौके रहे जहां पर एग्जिट पोल गलत साबित हुआ है। लेकिन अब देखना हो कि 23 मई को आने वाले चुनाव परिणाम में किस पार्टी को बहुमत मिलती है और किसकों नहीं।

एग्जिट पोल पर दिग्विजय का बड़ा दावा, बताई कांग्रेस की सीटेंएग्जिट पोल पर दिग्विजय का बड़ा दावा, बताई कांग्रेस की सीटें

Comments
English summary
BJP Ram Madhav on Mahagathbandhan, says they tried again but what couldn't happen before poll
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X