क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिशन 2019: अमित शाह का खास चुनावी प्लान, पार्टी को दिया 350 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को अहम बैठक की।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीजेपी ने मिशन 2019 की तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी नेताओं की अहम बैठक की, जिसमें मंत्रियों और नेताओं को खास टारगेट दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी नेताओं को 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले 350 से ज्यादा सीटें लाने का लक्ष्य दिया है।

दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक

दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को अहम बैठक की। इस बैठक में पार्टी नेताओं को उन्होंने जीत का मंत्र दिया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि हमें 2019 के चुनाव में 350 से ज्यादा सीटें लेकर आनी है।

लोकसभा में 360 सीटें हासिल करने का लक्ष्य

लोकसभा में 360 सीटें हासिल करने का लक्ष्य

बीजेपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अमित शाह की इस बैठक में खास प्रेजेंटेशन दी गई। इसमें उन सीटों पर टारगेट किया गया जहां बीजेपी को हार का सामना पड़ा था। बीजेपी अध्यक्ष ने खास बैठक में पार्टी नेताओं से इन सीटों पर खास जोर लगाने के लिए कहा है।

अमित शाह ने पार्टी नेताओं को दिया खास टारगेट

अमित शाह ने पार्टी नेताओं को दिया खास टारगेट

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में 282 सीटें गई थी। इस बार अमित शाह का लक्ष्य बीजेपी की सीटों का आंकड़ा 350 के ऊपर लेकर जाने का है। इसी के मद्देनजर दिल्ली में खास बैठक की गई। इस बैठक का एजेंडा 2019 के आम चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों को आगे बढ़ाना था।

2014 में बीजेपी को आई थी 282 सीटें

2014 में बीजेपी को आई थी 282 सीटें

इस बैठक में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा समेत उन राज्यों पर फोकस करना है जहां बीजेपी पहले की अपेक्षा मजबूत होती नजर आ रही है। पार्टी की तैयारी इस ओर है कि जिन सीटों पर पिछले चुनाव में बीजेपी दूसरे नंबर रही वहां पार्टी को मजबूत किया जाए। बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक में अमित शाह के बीजेपी के कई बड़े नेता ओर केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। साथ ही पार्टी संगठन से जुड़े नेता भी इस बैठक में शामिल हुए।

<strong>इसे भी पढ़ें:- तमिलनाडु के सीएम बोले- जयललिता की मौत के कारणों की जांच के लिए होगा कमेटी का गठन</strong>इसे भी पढ़ें:- तमिलनाडु के सीएम बोले- जयललिता की मौत के कारणों की जांच के लिए होगा कमेटी का गठन

English summary
BJP president amit shah sets target for mission 2019 loksabha election to get more than 350 seats.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X