क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्वोत्तर में ऐतिहासिक जीत पर बोले अमित शाह, भाजपा का स्वर्णिम काल अभी आना बाकी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अमित शाह ने कहा कि आज का दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा दिन है। मैं तीनों राज्यों के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा का स्वर्णिम काल अभी आना बाकी है। शाह ने कहा कि त्रिपुरा में जनता ने 'चलो पलटाई' नारे को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्ट ईस्ट पॉलिसी के जरिए उत्तर-पूर्व में विकास का काम शुरू कर दिया था। यह पीएम मोदी की नीतियों की ही जीत है। त्रिपुरा की जीत ऐतिहासिक जीत है। कांग्रेस को तीनों ही राज्यों में करारी शिकस्त मिली है।

यह जीत चुनावी राजनीति में एक बहुत बड़ी उपलब्धि: अमित शाह

यह जीत चुनावी राजनीति में एक बहुत बड़ी उपलब्धि: अमित शाह

अमित शाह ने तीनों राज्यों के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्षों को पार्टी के प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने त्रिपुरा में पूर्ण बहुमत हासिल किया है, बावजूद इसके पार्टी अपने सहयोगी दलों को साथ लेकर चलेगी। हम साथी दल के मंत्रियों को साथ में लेकर आगे बढ़ेंगे। यह जीत चुनावी राजनीति में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। अमित शाह ने कहा कि जहां तक लेफ्ट का सवाल है ये सिद्ध हो चुका है कि लेफ्ट देश के किसी भी क्षेत्र के लिए राइट नहीं है।

'बीजेपी को सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद'

'बीजेपी को सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद'

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी लगातार ये तीसरा चुनाव है गुजरात हिमाचल और त्रिपुरा जहां 49 से 50 फीसदी वोट हमें मिला है। त्रिपुरा में हमारे कई कार्यकर्ता शहीद हुए। मैं मेघालय और नागालैंड के लोगों के प्रति भी आभार प्रकट करता हूं। बीजेपी को सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद। हम विकास के लक्ष्य के साथ लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे।

'कर्नाटक में भी पार्टी इसी तरह से बड़ी जीत दर्ज करेगी'

'कर्नाटक में भी पार्टी इसी तरह से बड़ी जीत दर्ज करेगी'

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यह विकास की यात्रा बरकरार रहेगी। कर्नाटक में भी पार्टी इसी तरह से बड़ी जीत दर्ज करेगी। मेघालय में अभी किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है, ऐसे में पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने की पूरी कोशिश करेगी। बीजेपी और एनडीए गठबंधन देश में 21 राज्यों में सरकार चला रही है। एक के बाद एक जीत नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के पक्ष में आ रहे हैं।

हमारा आत्मविश्वास 2019 के लिए बढ़ा है: शाह

हमारा आत्मविश्वास 2019 के लिए बढ़ा है: शाह

अमित शाह ने कहा कि जब तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल और केरल में बीजेपी नहीं आ जाती तब तक पार्टी का गोल्डन पीरियड शुरू नहीं होगा। कर्नाटक में हम जीतेंगे ही। जीत के बाद जीत हमारे लिए सकारात्मक साइन हैं। इससे हमारा आत्मविश्वास 2019 के लिए बढ़ा है। राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए अमित शाह ने कहा कि मुझे वॉट्सएप्प पर मैसेज आया है कि इटली में चुनाव है।

<strong>इसे भी पढ़ें;- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- नेचुरल लीडर नहीं, नॉन सीरियस अध्यक्ष हैं राहुल गांधी</strong>इसे भी पढ़ें;- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- नेचुरल लीडर नहीं, नॉन सीरियस अध्यक्ष हैं राहुल गांधी

Comments
English summary
BJP President Amit Shah says Mandate after mandate has been favour of Narendra Modi and his govt.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X