क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'एक देश-एक चुनाव' के समर्थन में अमित शाह ने लॉ कमीशन को लिखी चिट्ठी, कहा-खर्च बचाने के लिए है जरूरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली: 'एक देश-एक चुनाव' को लेकर जारी बहस के बीच बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लॉ कमीशन को चिट्ठी लिखी है। देश में एक साथ चुनाव कराए जाने का समर्थन करते हुए अमित शाह ने लॉ कमीशन को पत्र लिखकर कहा कि देश में कहीं न कहीं चुनाव होते ही रहते हैं जिसके कारण केंद्र और राज्य सरकारों के विकास कार्य प्रभावित होते हैं। वहीं, बार-बार चुनाव कराने के कारण काफी पैसा भी खर्च होता है। पूरा सिस्टम इसी में व्यस्त हो जाता है। लिहाजा वो देश में एक साथ चुनाव कराने के समर्थन में हैं।

ये भी पढ़ें: देवरिया कांड: हाईकोर्ट ने पूछा कि ऐसे शेल्टर होम बताएं जहां लड़कियां सुरक्षित हैं?

अमित शाह ने जस्टिस बलवीर चौहान को लिखा पत्र

अमित शाह ने जस्टिस बलवीर चौहान को लिखा पत्र

अमित शाह ने जस्टिस बलवीर चौहान को लिखे पत्र में कहा है, 'पीएम मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने हमेशा 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के मुद्दे पर जोर दिया, राष्ट्रपति भी इस व्यवस्था को लागू करने के विचार का समर्थन कर चुके हैं। इसलिए सभी राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर सहमति बनाने की आवश्यकता है।'

एक देश-एक चुनाव के समर्थन के पक्ष में बीजेपी

एक देश-एक चुनाव के समर्थन के पक्ष में बीजेपी

शाह ने लिखा है, 'भारत में पहले भी समकालिक चुनाव होते रहे हैं, ये कोई नई बात नहीं है। 1951-1952 में देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव हुए। 1957, 1962 और 1967 में भी इसी व्यवस्था के अंतर्गत चुनाव हुए। लेकिन 1970 में लोकसभा भंग हो जाने के कारण ये व्यवस्था बाधित हुई थी।' शाह ने अपने पत्र में लिखा है कि कई देशों में इस प्रकार से चुनाव होते हैं और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं।

कांग्रेस जता चुकी है विरोध

कांग्रेस जता चुकी है विरोध

वहीं, बीजेपी के नेता भूपेंद्र यादव ने भी कहा कि पार्टी ने लॉ कमीशन को अपने स्टैंड से अवगत करा दिया है कि एकसाथ चुनाव कराने से खर्च कम होगा। ये प्रक्रिया कई देशों में सफल रही है और इसे भारत में भी अमल में लाया जाना चाहिए। बता दें कि एक देश-एक चुनाव के विचार को कांग्रेस पहले ही खारिज कर चुकी है और उन्होंने लॉ कमीशन से मिलकर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा दी है।

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission:इनको लगेगा झटका,सिर्फ 1 से 5 के कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी

Comments
English summary
BJP President Amit Shah’s letter to the Law Commission for One Nation One Election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X