क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज्य सभा में अमित शाह ने दिया पहला भाषण, कहा: हमें विरासत में मिला गड्ढा, भरने में लगा समय

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बतौर राज्य सभा सांसद अपना पहला भाषण दिया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत शाह ने की। इस दौरान शाह ने कहा कि 30 साल से इस देश में अस्थिरता चल रही थी, लेकिन 2014 के चुनाव में जनता ने इसको ध्वस्त कर दिया। 3.5 साल से हमारी सरकार अन्त्योदय के सिद्धांत पर आगे बढ़ रही है। शाह ने कहा कि जब मोदी जी को सदन का नेता चुना गया तब उन्होंने एक ऐतिहासिक भाषण दिया था, उन्होने कहा था कि ये सरकार गांधी और दीनदयाल के सिद्धांत पर चलने वाली सरकार होगी।मुझे गर्व है ये कहते हुए कि साढ़े तीन साल से ये सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चल रही है।

आज हर परिवार के पास बैंक खाता

आज हर परिवार के पास बैंक खाता

उन्होंने कहा कि 30 साल से इस देश में अस्थिरता चल रही थी, लेकिन 2014 के चुनाव में जनता ने इसको ध्वस्त कर दिया। सरकार ने जब कामकाज संभाला उस समय काफी सारे गड्ढे थे सरकार ने उन गड्डों को भरने का काम किया। शाह ने कहा कि जन धन योजना के माध्यम से 31 करोड़ बैंक खाते इस देश में खोले गए हैं, आज हर परिवार के पास बैंक खाता है।

प्रधानमंत्री जी के कहने पर गैस सब्सिडी को छोड़ा

प्रधानमंत्री जी के कहने पर गैस सब्सिडी को छोड़ा

शाह ने कहा कि विकास की पंक्ति में जो अंतिम खड़ा है उसे पंक्ति में अग्रणी के बराबर कर देना ही अंत्योदय है और ये सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चली है। उन्होेंने कहा कि शास्त्री जी के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी जी की ऐसी बात सुनी और लोगों ने गैस की सब्सिडी छोड़ दी। शाह ने कहा कि मुझे हर्ष है ये कहते हुए कि 1 करोड़ 30 लाख लोगों ने प्रधानमंत्री जी के कहने पर गैस सब्सिडी को छोड़ा।

पकोड़े बनाने वाले की तुलना भिखारी से करना शर्म की बात

पकोड़े बनाने वाले की तुलना भिखारी से करना शर्म की बात

शाह ने कहा कि हर व्यक्ति को घर देने का सपना भी मोदी सरकार ने देखा है और हम तीव्र गति से इसकी प्राप्ति की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को घर देने का सपना भी मोदी सरकार ने देखा है और हम तीव्र गति से इसकी प्राप्ति की ओर बढ़ रहे हैं। शाह ने कहा कि पकोड़ा बनाना कोई शर्म की बात नहीं है लेकिन पकोड़े बनाने वाले की तुलना भिखारी से करना शर्म की बात है। बेरोज़गारी से तो अच्छा है कि कोई युवा पकोड़े बना कर अपनी आजीविका कमाए।

मैं गरीब घर में पैदा नहीं हुआ लेकिन

मैं गरीब घर में पैदा नहीं हुआ लेकिन

शाह ने कहा कि मैं गरीब घर में पैदा नहीं हुआ लेकिन मैंने गरीबी देखी है। उन्होंने कहा कि वाम दलों के समर्थन वाली कांग्रेस सरकार ने भी इतना न्यूनतम वेतन नहीं बढ़ाया था जितना इस सरकार ने बढ़ाया है। हर गरीब के घर में बिजली पहुंचाना, स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना, शौचालय पहुंचाना, रोजगार पहुंचाना... इसी लिए तो हमारे महानुभवों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी और मुझे गर्व है कि ये सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है।

हर व्यक्ति उतना ही बड़ा है जितने हम सदन में बैठे लोग

हर व्यक्ति उतना ही बड़ा है जितने हम सदन में बैठे लोग

शाह ने कहा कि आज चाय वाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री बन कर बैठा है। मैं मानता हूँ कि परिश्रम से अपने जीवन का यापन करने वाला हर व्यक्ति उतना ही बड़ा है जितने हम सदन में बैठे लोग है। शाह ने कहा कि मैं मानता हूं कि देश में बेरोज़गारी की समस्या है... हमको तो अभी केवल 8 साल का शासन मिला लेकिन 55 साल के आपके राज में ये समस्या हल क्यों नहीं हुई।

फसल बीमा योजना का फायदा उठाया

फसल बीमा योजना का फायदा उठाया

उन्होंने कहा कि जब हमको शासन मिला तो 18 हजार गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं थी, हमने 16 हजार गाँवों में बिजली पहुंचाने का काम पूर्ण कर दिया है। गरीबी हटाओ के नारे से सत्ता में तो बहुत से लोग आए थे लेकिन गरीबी को हटाने और गरीब के जीवन स्तर को उठाने का काम मोदी सरकार ने किया है। शाह ने कहा कि 2016-2017 में 5 करोड़ से ज्यादा किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा उठाया है।

सरकार ऐसी है जो लोगों के लिए अच्छे हों ऐसे फैसले लेती है

सरकार ऐसी है जो लोगों के लिए अच्छे हों ऐसे फैसले लेती है

शाह ने कहा कि अलग अलग सरकारों के दौरान बंद पड़ गए 6 यूरिया कारखानों की कोई सुध नहीं ले रहा था लेकिन हमारी सरकार ने इनको दोबारा शुरू किया। 3.5 करोड़ से ज्यादा किसानों को अब तक सॉइल हेल्थ कार्ड जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमने हर फसल के लिए उसकी लागत से डेढ़ गुना ज्यादा मूल्य देने का फैसला लिया है। ये सरकार ऐसी है जो लोगों के लिए अच्छे हों ऐसे फैसले लेती है, ऐसे फैसले नहीं जो लोगों को अच्छे लगें।

GST पर बोले शाह

GST पर बोले शाह

शाह ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा जो आर्थिक सुधार हुआ है वो भारत में GST के रूप में हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने कभी GST का विरोध नहीं किया था बल्कि इसके तरीकों का विरोध किया गया था। GST को गब्बर सिंह टैक्स बताया, गब्बर सिंह एक डकैत था...कानून से बना हुआ टैक्स डैकत है क्या? और इस से मिला पैसा वन रैंक, वन पेंशन जैसी योजनाओं में जाता है, किसी गरीब के घर में चूल्हा जलाने के लिए जाता

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दुनिया में भारत को देखने का नजरिया बदला

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दुनिया में भारत को देखने का नजरिया बदला

शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दुनिया में भारत को देखने का नजरिया बदला है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को आंतरिक सुरक्षा के लिए आधुनिक करना हमारी प्राथमिकता है । शाह ने कहा कि जब चुनाव में जायेंगे तो जनता कांग्रेस से जवाब जरूर पूछेगी कि उसने OBC बिल को क्यों रोका। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री जी मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा के लिए तीन तलाक बिल ले कर आए तो उसको भी कांग्रेस ने रोक दिया।

शेल कंपनियों को बंद करने का काम किया

शेल कंपनियों को बंद करने का काम किया

शाह ने कहा कि DBT से हर साल देश के 57 हजार करोड़ रुपये बच रहे हैं, मैं मानता हूं कि ये हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि 115 पिछड़े जिलों को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार विशेष कार्य योजना लेकर आयी है। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल हो गए लेकिन हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकते। नोटबंदी के कारण काले धन पर बहुत बड़ा प्रहार हुआ है। हमने 3 लाख से ज्यादा शेल कंपनियों को बंद करने का काम किया है।

एक साथ चुनाव पर देश भर में एक स्वस्थ बहस हो

एक साथ चुनाव पर देश भर में एक स्वस्थ बहस हो

उन्होंने कहा कि कई सालों से तीन नासूर हमारे लोकतंत्र को डसे हुए हैं... वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इनको उखाड़ फेंकने का काम किया है। मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि एक साथ चुनाव पर देश भर में एक स्वस्थ बहस छेड़ें। शाह ने कहा कि चुनाव एक साथ होने चाहिए। पंचायत से लेकर संसद के चुनाव अगर एक साथ होते हैं तो काफी खर्च में भी बचत होगी और बार बार आचार संहिता आती है इसके कारण विकास की बाधा भी समाप्त होगी।

Comments
English summary
Bjp President amit shah first speech in rajya sabha on motion of thanks to president of india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X