क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओवैसी को उनके घर में ही मात देने की तैयारी में BJP, जावडेकर बोले- हैदराबाद में भी दोहराएंगे दुब्बक

Google Oneindia News

हैदराबाद। तेलंगाना की एक सीट दुब्बक में हुए उपचुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के हौसले बुलंद हैं। तेलंगाना में अपने विस्तार को लेकर राजनीति तेज कर दी है। बीजेपी की नजर अब तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के नगर निगम पर हैं जहां जल्द ही चुनाव होने हैं। रविवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर हैदराबाद पहुंचे जहां उन्होंने दावा किया कि पार्टी दुब्बक उपचुनाव की जीत हैदराबाद में भी दोहराएगी।

Prakash Javadekar

बीजेपी नेता जावडेकर ने कहा कि "दुब्बक उपचुनाव में जो हुआ वो पार्टी हैदराबाद में भी दोहराएगी। हमें (वोटर को) ये निर्णय लेना होगा कि हमें बीजेपी का मेयर चाहिए या एआईएमआईएम का। टीआरएस और कांग्रेस को वोट देने का मतलब है एआईएमआईएम को वोट देना और एआईएमआईएम को वोट देने का मतलब है बंटवारे के लिए वोट करना।"

सीएम चंद्रशेखर पर भी निशाना
इस दौरान जावडेकर ने टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर भी हमला बोला। भाजपा नेता ने कहा कि "सीएम के चंद्रशेखर राव और उनके दोस्तों की संपत्ति बढ़ रही है लेकिन उनके दोस्तों की संपत्ति घट रही है।"उन्होंने बताया कि बीजेपी एक आरोप पत्र लेकर आई है जिसमें पिछले 6 वर्षों के दौरान राज्य सरकार की विफलताओं का जिक्र है।

दुब्बक सीट पर जीत से उत्साहित
बता दें कि इसी महीने हुए उपचुनाव में तेलंगाना की एक सीट पर दुब्बक पर भी वोट डाले गए थे। यहां से बीजेपी ने कड़े मुकाबले में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के उम्मीदवार को हरा दिया था। इस जीत से राज्य में पार्टी के विधायकों की संख्या एक से बढ़कर दो तो हुई ही, कर्नाटक के अलावा दक्षिण के किसी और राज्य में उपचुनाव में जीत ने पार्टी कार्यकर्ताओं के हौसले भी बढ़ा दिए हैं। चंद्रबाबू नायडू के टीडीपी के आंध्र पर केंद्रित होने और कांग्रेस के कमजोर होने की स्थिति में तेलंगाना ऐसा राजनीतिक रणक्षेत्र नजर आ रहा है जहां पर बीजेपी अपनी उपस्थिति तेजी से बढ़ा सकती है। यही वजह है कि पार्टी ने तेलंगाना को लेकर अपनी रणनीति आक्रामक कर ली है। बीजेपी की रणनीति की सबसे पहली परीक्षा हैदराबाद के नगर निगम चुनाव में होनी है।

तेलंगाना उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत पर पीएम मोदी बोले- आशीर्वाद देने के लिए दुब्‍बाक के लोगों धन्यवादतेलंगाना उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत पर पीएम मोदी बोले- आशीर्वाद देने के लिए दुब्‍बाक के लोगों धन्यवाद

English summary
bjp plan for telangana eyes on next election of hyderabad mayor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X