क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसदीय दल की बैठक में BJP ने बनाई पार्लियामेंट चलाने की रणनीति

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को भाजपा नेताओं ने संसदीय बोर्ड की बैठक की। इस बैठक में हिस्सा लेने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता पहुंचे। यह बैठक संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए रणनीति बनाने के लिए बुलाई गई थी। संसद न चलने देने पर भाजपा ने कांग्रेस पर जबावी हमला बोला है।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी का विश्वास लोकतंत्र में नहीं

सोनिया गांधी और राहुल गांधी का विश्वास लोकतंत्र में नहीं

बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हम कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों से अपील करते हैं कि वह सदन को चलने दें। अभी तक व्यवहार से ऐसा लगता है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का विश्वास लोकतंत्र में नहीं है। वे बाहर लोकतंत्र की बात करते हैं लेकिन संसद में इसका पालन नहीं करते हैं।

भाजपा ने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया

भाजपा ने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया

उन्होंने कहा कि अगर संसद चलती है तो हमारी लिस्ट में तीन-चार काम हैं जो सबसे पहले पूरे करने हैं। हमने अपने सभी सांसदों को व्हिप भी जारी किया है। हम सभी पार्टियों से अनुरोध करते हैं कि संसद की कार्यवाही चलने दें और रचनात्मक रूप से चर्चा करें। गौरतलब है कि 5 मार्च से शुरू हुए संसद के बजट सत्र का दूसरे भाग में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है. सत्र के शुरुआत से ही विपक्ष नीरव मोदी घोटाले, मेघालय में बीजेपी सरकार, महिला आरक्षण बिल जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है।

कई दल संसद में कर रहे है विरोध

कई दल संसद में कर रहे है विरोध

वहीं एनडीए की सहयोगी पार्टी रही टीडीपी आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस देने की मांग को लेकर शुरुआत से ही प्रदर्शन कर रही है। तृणमूल कांग्रेस भी लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन कर रही है। उधर एआईएडीएमके के सांसद भी कावेरी जल विवाद को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Comments
English summary
BJP Parliamentary party meeting PM Modi Union ministers Rajnath Singh congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X