क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अगर कोई मुझे 'आइटम' कहेगा तो जड़ दूंगी थप्पड़, कोर्ट तक ले जाऊंगी', कमलनाथ के बयान पर भड़कीं BJP प्रवक्ता

'अगर कोई मुझे 'आइटम' कहेगा तो जड़ दूंगी थप्पड़, कोर्ट तक ले जाऊंगी', कमलनाथ के बयान पर बोलीं BJP प्रवक्ता

Google Oneindia News

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal nath) के 'आइटम' वाले बयान पर विवाद मचा हुआ है। कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री इमरती देवी (imarti devi) को 'आइटम' बता दिया था। जिसके बाद निर्वाचन आयोग से लेकर महिला ओयग ने भी इस मामले पर कमलनाथ से जवाब मांगा है। इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने (bjp leader nupur sharma) भी कमलनाथ की आलोचना की है। टीवी डिबेट में उनका एक दिया हुआ बयान में चर्चा में बना हुआ है। बीजेपी नेता नुपूर शर्मा ने टीवी डिबेट में कमलनाथ के बयान की आलोचना करते हुए कहा, 'अगर कोई मुझे 'आइटम' और 'माल' कहेगा तो मैं उसे थप्पड़ लगाउंगी और कोर्ट तक घसीटूंगी।'

ऐसे लोगों के खिलाफ महिला एक्शन ले सकती है: बीजेपी प्रवक्ता

ऐसे लोगों के खिलाफ महिला एक्शन ले सकती है: बीजेपी प्रवक्ता

CNNNews18 पर कमलनाथ द्वारा इमरती देवी को 'आइटम' कहे जाने पर सोमवार (19 अक्टूबर) को डिबेट हो रहा था। इस टीवी डिबेट में बीजेपी नेता नुपूर शर्मा बतौर पैनलिस्ट थीं। डिबेट में एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए नुपूर शर्मा बोलीं, ''अगर मुझे सड़क पर चलता हुआ कोई भी आदमी आइटम या टंच माल बोलेगा तो जोर से थप्पड़ दूंगी और केस भी कर दूंगी उसके ऊपर। जिंदगी भर तक कोर्ट में घसीटूंगी। ऐसे लोगों के खिलाफ महिला एक्शन ले सकती है। लेकिन यही हमारे सार्वजनिक जीवन की सच्चाई है कि महिला को क्या-क्या सहना पड़ता है।''

Recommended Video

Kamalnath के 'आइटम' वाले बयान Rahul Gandhi ने जताई नारादगी,कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
राहुल गांधी पर भी नुपूर शर्मा ने साधा निशाना

राहुल गांधी पर भी नुपूर शर्मा ने साधा निशाना

टीबी डिबेट के दौरान राहुल गांधी पर निशाने साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने कहा, एक दलित महिला को आइटम कहा जाता है और दिग्विजय सिंह इस घटना को नौटंकी बता देते हैं, फिर तो राहुल गांधी नोएडा में घास पर जानबूझ कर जो गिर रहे थे, वहां वो क्या कर रहे थे, क्या वो बताएंगे।

बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं द्वारा कमलनाथ के बयान पर विरोध को कांग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ने नौटंकी कहा था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी के नेता नाटक कर रहे हैं।

इन टीवी डिबेट के वीडियो क्लिप को नुपूर शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है।

इमरती देवी बोलीं- राक्षस मानती हूं कमलनाथ को

इमरती देवी बोलीं- राक्षस मानती हूं कमलनाथ को

इमरती देवी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ को पार्टी से निकालने की मांग की है। इमरती देवी ने कमलनाथ के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा, जब भी मैं उनसे मिलती थी तो उन्हें बड़े भाई की तरह सम्मान देती थी और उन्होंने मुझे अपमानित किया है। लेकिन अब मैं उन्हें राक्षस मानती हूं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने उनका अपमान किया है क्योंकि वो एक गरीब और दलित परिवार से हैं। इमरती देवी ने कमलनाथ को 'कलंकनाथ' भी बताया है। इमरती देवी ने कहा जब कमलनाथ सीएम बने थे तो मेरी खूब बेइज्जती की थी।

ये भी पढ़ें- इमरती देवी को 'आइटम' कहने पर कमलनाथ की सफाई, 'अगर किसी को बुरा लगा तो मुझे खेद है'ये भी पढ़ें- इमरती देवी को 'आइटम' कहने पर कमलनाथ की सफाई, 'अगर किसी को बुरा लगा तो मुझे खेद है'

Comments
English summary
bjp national spokesperson nupur sharma On kamal nath over imarti devi item. she says if any one call me item, i will slap take legal action
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X