क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात-हिमाचल के भाजपा सांसदों से PM मोदी ने की मुलाकात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल में मुख्यमंत्री चुनने की जारी गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दोनों राज्यों के भाजपा सांसदों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, 'हिमाचल राज्य के भाजपा सांसदों से मुलाकात की। गुजरात के भाजपा सांसदों से हुई बातचीत शानदार रही।'

अमित शाह और अरुण जेटली भी थे मौजूद

अमित शाह और अरुण जेटली भी थे मौजूद

पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे। गुजरात के सांसदों के साथ हुई बैठक में गुजरात में पार्टी के इलेक्शन इंजार्च, भूपेंद्र यादव भी थै। वहीं हिमाचल के सांसदों के साथ हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और सांसद अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दोंनों राज्यों में मुख्यमंत्री चुनने को लेकर चर्चा हुई।

हिमाचल के CM के लिए इन नामों की चर्चा

हिमाचल के CM के लिए इन नामों की चर्चा

पार्टी के अंदर इस बात की चर्चा है प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हारने के बाद उन्हें हिमाचल का सीएम चुनने का कोई नैतिक आधार नहीं रह गया है। इसके अलावा धूमल की उम्र अगले 75 साल हो जाएगी जो कि पार्टी में अघोषित रुप से रिटायरमेंट उम्र रही है। प्रेम कूमार धूमल के बाद इस पद के लिए सबसे ज्यादा चर्चा जेपी नड्डा और जय राम ठाकुर की हो रही है।

गुजरात के CM के लिए इन नामों की चर्चा

गुजरात के CM के लिए इन नामों की चर्चा

वहीं अगर गुजरात की बात की जाए तो वहां पर अभी तक वियज रुपाणी ही अहले मुख्यमंत्री बनते हुए दिख रहे हैं हालांकि पार्टी के अंदरुनी सूत्रों का कहना है कि पाटीदारों के दबाव में विजय रुपाणी को हटाया भी जा सकता है। विजय रुपाणी के अलावा गुजरात में भावी मुख्यमंत्री के लिए जिन नामों की चर्चा है उनमें स्मृति ईरानी, मनसुख मनडाविया, वजुभाई वाला और रणछोड़भाई छनाभाई पालदू का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: करोल बाग में बनी 108 फीट की हनुमान मूर्ति की CBI करेगी जांचये भी पढ़ें- दिल्ली: करोल बाग में बनी 108 फीट की हनुमान मूर्ति की CBI करेगी जांच

Comments
English summary
BJP MPs from gujarat and himachal met Prime Minister Narendra Modi on Wednesday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X