क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा सांसदों की मांग, दो से ज्यादा बच्चों पर बंद हो सरकारी मदद, चुनाव लड़ने पर लगे रोक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की बढ़ती आबादी को रोकने के लिए भाजपा सांसद एक नया सुझाव लेकर आए हैं। लोकसभा में भाजपा के सांसद ने मांग की है कि राष्ट्रीय जनसंख्या नीति में दो बच्चों को नियम में बदलाव किया जाना चाहिए। भाजपा के एक सांसद चाहते हैं कि जिन लोगों को दो से अधिक बच्चे हों उन्हे सरकारी स्कीम का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए, जबकि दूसरे सांसद चाहते हैं कि दो से अधिक बच्चे होने पर तीसरे बच्चे को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए।

पूरे परिवार को नहीं मिलना चाहिए लाभ

पूरे परिवार को नहीं मिलना चाहिए लाभ

सहारनपुर से भाजपा सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने प्राइवेट मेंबर बिल के जरिए मांग की है कि बढ़ती आबादी को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाने चाहिए, जिससे कि जनसंख्या विस्फोट को रोका जा सके। वहीं इस बिल पर बोलते हुए झारखंड के कोडरमा से भाजपा सांसद रवींद्र कुमार राय ने कहा कि जिसको भी दो बच्चे से अधिक हैं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया चाहिए। ना सिर्फ तीसरे बच्चे बल्कि उस व्यक्ति, परिवार और दंपति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं देना चाहिए।

नई जनसंख्या नीति बननी चाहिए

नई जनसंख्या नीति बननी चाहिए

राय ने कहा कि बच्चे को उसके जन्म के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता है, लेकिन उसे हमेशा यह याद रहना चाहिए कि उसके गैरजिम्मेदार पिता ने उसके भविष्य के बारे में कभी नहीं सोचा। ऐसे में अगर वह बाद में सही रास्ते पर चलता है तो आने वाली पीढ़ि को इसका लाभ दिया जा सकता है, लेकिन कम से कम एक पीढ़ि को इसका नुकसान झेलना चाहिए। संसद में बिल को पेश करते हुए शर्मा ने कहा कि सरकार को राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 में बदलाव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि सरकार को राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2018 को बनाना चाहिए, अब दो बच्चों की नीति बननी चाहिए। अगर परिवार में दो से अधिक बच्चे हैं तो तीसरे बच्चे को सरकारी नौकरी, सब्सिडी नहीं मिलनी चाहिए, साथ ही उसे चुनाव लड़ने की भी इजाजत नहीं मिलनी चाहिए।

आरएसएस ने भी की थी यही मांग

आरएसएस ने भी की थी यही मांग

शर्मा ने अलग से एक जनसंख्या नियंत्रण मंत्रालय बनाए जाने की मांग की, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार की आबादी बहुत अधिक थी। अध्ययन के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले जिसमे मुरादाबाद भी शामिल है, वहां जनसंख्या विस्फोट की स्थिति है। आपको बता दें कि 2015 में आरएसएस ने एक रिजोल्यूशन पास किया था, जिसमे आबादी को रोकने की बात कही गई थी, केंद्र सरकार से मांग की गई थी कि मुस्लिमों की बढ़ती आबादी की वजह से आबादी में काफी बढ़ोतरी हुई है। झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि महिलाओं को बढ़ती आबादी के खतरों के बारे में जागरूक करना चाहिए, उन्हें यह बताना चाहिए कि जनसंख्या विस्फोट के चलते उनके इलाके में अपराध बढ़ेगा। अगर मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो लोग अपराधी बनेंगे। वह चाहते हैं कि एक विशेष नीति बननी चाहिए जिसमे दो से अधिक बच्चों को पैदा करने पर रोक लगनी चाहिए।

English summary
BJP MP want stop government benefit those who have more than two kids. Introduces a private bill in the parliament.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X