क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरुणाचल प्रदेश में चीनी गांव बनने पर बोले BJP सांसद, 'ये सब कांग्रेस और राजीव गांधी के जमाने से हो रहा है'

अरुणाचल प्रदेश में चीनी गांव बनने पर बोले BJP सांसद, 'ये सब कांग्रेस और राजीव गांधी के जमाने से हो रहा है'

Google Oneindia News

BJP MP Tapir Gao On China occupying Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में चीन की ओर से एक गांव बनाए जाने की खबर पर सियासत तेज हो गई है। भारत की सीमाओं में चीनी घुसपैठ को लेकर अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना हो रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश में चीनी गांव बनने पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अब इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद तापिर गाओ ने मंगलवार को बयान देते हुए कहा है कि अरुणाचल प्रदेश में चीन आज से नहीं बल्कि काफी वक्त से निर्माण कर रहा है, इसके लिए कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जिम्मेदार हैं।

Tapir Gao

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में तापिर गाओ ने कहा, ''80 के दशक से ही चीन इस (अरुणाचल प्रदेश) इलाके में घुसपैठ किए हुए हैं। आर्मी इंटेलिजेंस ने उस समय की भारत सरकार को रिपोर्ट जरूर दी होगी। उस समय कांग्रेस ने कार्रवाई क्यों नहीं की? वहां(अरुणाचल प्रदेश) सिर्फ गांव ही नहीं है वहां पर मिलिट्री बेस, हाइड्रो पावर भी बनाए हैं। ऐसे में गांव बसाने की बात कोई नई नहीं है। चीन पहले ही मैक्मोहन लाइन के अंदर यानी भारत की सीमा के भीतर आने वाले बीसा और माजा में मिलिट्री बेस बना चुका है।''

तापिर गाओ ने कहा, ''आज उन्होंने गांव बनाया है, आगे और भी चीजें बनाते जाएंगे। अगर हम इसका कोई हल नहीं निकालते। भारत सरकार चीन की सरकार के साथ चर्चा करे और मेक मैकमोहन लाइन के आधार पर हम सीमा-निर्धारण करें और एग्रीमेंट करें।''

तापिर गाओ ने कहा, ''80 के दशक से चीन सड़क का निर्माण कर रहा है। चीन ने लोंग्जू (Longju) को माजा रोड पर बनाया। राजीव गांधी के शासन के दौरान, चीन ने तवांग में सुमदोरोंग चू घाटी ( Sumdorong Chu Valley) पर कब्जा कर लिया था। तत्कालीन सेना प्रमुख ने एक योजना बनाई लेकिन राजीव गांधी ने उन्हें पीएलए को वापस लेने की अनुमति से इनकार कर दिया।''

तापिर गाओ ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा, ''कांग्रेस के कार्यकाल में सरकार की गलत नीतियां थीं। उन्होंने सीमा तक सड़कें नहीं बनाई, जिससे कि बीच में 3-4 किलोमीटर तक का बफर जोन छूट गया है। जिसको चीन ने हथिया लिया है। इसलिए मैं कह रहा हूं कि नए गांवों का निर्माण कोई नई बात नहीं है। यह सब कांग्रेस के जमाने से हो रहा है।'

एक मीडिया रिपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश में चीन ने एक नया गांव बसाया है, इसकी कुछ सैटेलाइट तस्वीरें शेयर की गई थीं। दावा किया गया था कि ये तस्वीरें 1 नवंबर, 2020 की है। तस्वीर की कई विशेषज्ञों ने पुष्टि की है कि यह गांव भारत के वास्तविक सीमा के 4.5 किलोमीटर अंदर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- 'न लगवाएं कोवैक्सीन अगर ऐसा है तो...' भारत बायोटेक ने मेडिकल कंडीशन को लेकर जारी की फैक्ट शीटये भी पढ़ें- 'न लगवाएं कोवैक्सीन अगर ऐसा है तो...' भारत बायोटेक ने मेडिकल कंडीशन को लेकर जारी की फैक्ट शीट

Comments
English summary
BJP MP Tapir Gao On China occupying Arunachal Pradesh says Since 80s China is constructing road. They've built Longju to Maza road. During Rajiv Gandhi's regime, China occupied Sumdorong Chu Valley in Tawang.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X