क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेठी: सुरेंद्र की मां की गोद में सर रखकर स्मृति बोलीं- 'आज से मैं ही आपका बेटा हूं'

Google Oneindia News

अमेठी। भाजपा सांसद स्मृति ईरानी(Smriti Irani) रविवार को अमेठी में भाजपा नेता और बरौलिया के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। अपने करीबी की हत्या से स्तब्ध स्मृति ईरानी पूर्व ग्राम प्रधान के घर पहुंचीं और परिजनों को ढाढस बंधाया। पूर्व प्रधान का बेटा अभय स्मृति ईरानी को देख रो पड़ा। भावुक स्मृति ईरानी ने अभय को गले से लगाकर सांत्वना दी। ढाढस बंधाते हुए ईरानी ने अभय का हाथ अपने सिर पर रखकर कसम खिलाई कि, वह कुछ भी गलत नहीं करेगा। इस दृश्य को देकर वहां पर मौजूद सभी दंग रह गए।

'कसम खाओ मेरी कि तुम कुछ गलत नहीं करोगे'

'कसम खाओ मेरी कि तुम कुछ गलत नहीं करोगे'

सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद के बाद रविवार दोपहर सांसद स्मृति ईरानी उनके घर पहुंचीं। तो उन्हें कर मृतक के परिजन बिलख-बिलखकर रोने लगे। स्मृति ईरानी ने सभी को सांत्वना दी। इस दौरान सुरेंद्र सिंह का 21 वर्षीय बेटा अभय ईरानी देखकर रो पड़ा,तो उन्होंने उसे खुद से चिपका लिया। उसका हाथ अपने सिर पर रखकर कहा, 'कसम खाओ मेरी कि तुम कुछ गलत नहीं करोगे'। बोलीं, तुमने अपने पापा को और हमने अपना भाई खोया है।' स्मृति ईरानी ने सुरेंद्र सिंह की शादीशुदा बेटी पूजा व प्रतिमा के सिर पर अपना हाथ फेरा और कहा हर पल साथ रहेगी तेरे पापा की दीदी।

'आज से मैं ही आपका बेटा हूं मां'

'आज से मैं ही आपका बेटा हूं मां'

वहीं जब स्मृति घर के अंदर पहुंचीं तो सुरेंद्र की मां की गोद में अपना सिर रख दिया और कहा आज से मैं ही आपका बेटा हूं मां। जिसके बाद स्मृति ईरानी अभय का हाथ पकड़कर घर से बाहर आईं । इसके बाद परंपराओं के बेड़ियां को तोड़ते हुए स्मृति ईरानी ने भाजपा नेता की अर्थी को कांधा दिया। अर्थी की एक ओऱ स्मृति ईरानी थी तो दूसरी ओर अभय। इस दृश्य को देखकर सभी की आंखे नम हो गई। पिता के गम में अभय कुछ कदम चल होगा कि वह लड़खड़ा गया जिसके बाद भाजपा के दूसरे बड़े नेताओं ने अर्थी थाम ली।

<strong>शाबाश, एक दिन में एक हजार भूखे पेट लोगों को खिलाया मुफ्त में खाना</strong>शाबाश, एक दिन में एक हजार भूखे पेट लोगों को खिलाया मुफ्त में खाना

समृति ने श्मशान तक दिया कंधा

समृति ने श्मशान तक दिया कंधा

स्मृति ईऱानी ने करीबी तीन सौ मीटर तक भाजपा नेता की अर्थी को कंधा दिया। इस दौरान उनके साथ सैंकड़ों लोगों साथ चल रहा थे। इस दौरान तमाम लोगों ने कहा दीदी हटो हम पकड़ते हैं, लेकिन बिना कुछ बोले अर्थी थामे स्मृति चुपचाप श्मशान की ओर बढ़ती रहीं। उन्होंने कहा कि 'आज से यह परिवार है, इसकी जिम्मेदारी मेरी है।' सुरेंद्र के पुत्र अभय सिंह ने कहा कि 'हमें न्याय मिलना चाहिए। यह मेरी लड़ाई है मैं सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा।'

सीएम योगी ने अपराधियों को पकड़ने के आदेश दिए

सीएम योगी ने अपराधियों को पकड़ने के आदेश दिए

उधर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक को जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के आदेश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा, 'हमें पुरानी रंजिश का पता चला है। हम ये भी पता कर रहे हैं कि कहीं कोई राजनीतिक दुश्मनी तो नहीं थी। यूपी पुलिस की टीम सघन जांच कर रही हैं। अब तक हमने सात लोगों को हिरासत में लिया है। हमें इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी मिले हैं।

<strong>VIDEO: फोन गिफ्ट नहीं किया तो गर्लफ्रेंड ने बीच सड़क पर ब्वॉयफ्रेंड को मारे 52 लप्पड़</strong>VIDEO: फोन गिफ्ट नहीं किया तो गर्लफ्रेंड ने बीच सड़क पर ब्वॉयफ्रेंड को मारे 52 लप्पड़

Comments
English summary
BJP MP Smriti Irani consoles the family members of Surendra Singh in Amethi's village barauliya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X