क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP सांसद का मलाला युसूफजई पर निशाना, पाकिस्‍तान में हिंदू-सिख लड़कियों के बारे में क्‍यों नहीं करतीं बात

Google Oneindia News

Recommended Video

Malala Yousafzai के Kashmir पर किए tweet पर BJP ने दिया इस तरह जवाब | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। नोबेल प्राइज विजेता मलाला युसूफजई एक बार फिर से विवादों में हैं और फिर से ट्विटर पर उन्‍हें जमकर फटकारा जा रहा है। मलाला की कश्‍मीर पर नई टिप्‍पणी के बाद अब बीजेपी की एक सांसद ने उन्‍हें आड़े हाथों लिया है। इस सांसद ने मलाला से अपील की है कि उन्‍हें कुछ समय पाकिस्‍तान में अल्‍संख्‍यकों के बीच बिताना चाहिए। मलाला ने एक ट्वीट कर यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (उंगा) में आने वाले नेताओं से अपील की है कि वे कश्‍मीर के हालातों पर ध्‍यान दें। उन्‍होंने कहा है कि उंगा में आने वाले नेता यहां के बच्‍चों को स्‍कूल की तरफ लौटने में मदद करें।

एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप

एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप

बीजेपी की कर्नाटक से सांसद शोभा करांदल्‍जे ने मलाला से कहा है कि उन्‍हें पाकिस्‍तान में रहने वाले अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के साथ काम करना चाहिए और थोड़ा समय बिताना चाहिए। शोभा ने ट्वीट कर मलाला को याद दिलाया कि उनके देश में किस तरह से अल्‍पसंख्‍यक समुदाय की लड़कियों पर अत्‍याचार हो रहे हैं। शोभा ने लिखा, 'मैं बहुत ही गंभीरता के साथ नोबेल पुरस्‍कार विजेता से अनुरोध करना चाहूंगी कि वह पाकिस्‍तान के अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के साथ थोड़ा समय बिताएं। वह अपने देश में जबरन धर्मांतरण और अत्‍याचार के बारे में भी बात करें।' शोभा ने मलाला पर एक एजेंडा को आगे बढ़ाने का आरोप भी लगाया है। पांच अगस्‍त को भारत सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला किया था। इसके बाद यहां पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे।

क्‍या कहा था मलाला ने

मलाला ने शनिवार को अपनी ट्वीट, कश्‍मीर में जारी प्रतिबंधों की तरफ इशारा किया था। मलाला ने ट्वीट में लिखा था कि उन्‍होंने घाटी में रहने वाले और यहां पर काम करने वाले कुछ लोगों से बातचीत की थी जिसमें कुछ जर्नलिस्‍ट्स, मानवाधिकारों से जुड़े वकील और कुछ छात्र शामिल थे। मलाला ने लिखा था, 'मैं सीधा सुनना चाहती थी कि कश्‍मीर की लड़कियों का इस समय क्‍या हाल है। बहुत सारे लोगों से उनकी कहानियों के बारे में जानने के लिए बहुत सारा काम करना पड़ा क्‍योंकि कश्‍मीर में इस समय कम्‍यूनिकेशन ब्‍लैकआउट है। कश्‍मीरियों को दुनिया भर से दूर रखा गया है और ऐसे में उनकी आवाज सुनना बहुत मुश्किल है।' मलाला ने इसके साथ ही उंगा के नेताओं ने कश्‍मीर मामले पर हस्‍तक्षेप तक की मांग कर डाली। मलाला ने कहा कि उंगा और उससे बाहर मौजूद नेताओं से उनकी अपील है कि वह कश्‍मीर में शांति के प्रयास करें,कश्‍मीरियों की आवाज सुनें और बच्‍चों को सुरक्षित स्‍कूल लौटने में मदद करें।

तीन लड़कियों की कहानी की साझा

तीन लड़कियों की कहानी की साझा

मलाला ने तीन कश्‍मीरी लड़कियों की कहानी भी बयां कीं जिनसे उन्‍होंने बात की थी। मलाला का कहना था कि एक लड़की ने उन्‍हें कश्‍मीर के वर्तमान स्थिति के बारे में बताया। मलाला ने इस लड़की के हवाले से कहा कश्‍मीर में इस समय एकदम शांति है और स्थिति वाकई डराने वाली है। वहीं, मलाला ने एक और लड़की का उदाहरण दिया जिस लगता है कि 'मकसदहीन और हताश' क्‍योंकि वह स्‍कूल नहीं जा सकती और परीक्षा भी नहीं दे सकती है। एक तीसरी महिला ने कहा, 'लोग हमारे लिए बात कर रहे हैं और इससे हमारी उम्‍मीदें बढ़ गई हैं। मैं कश्‍मीर के लिए एक ऐसा सपना देख रहीं हूं जहां पर उन तमाम परेशानियों का अंत होगा जो पिछले कई दशकों से चली आ रही हैं।'

हटा ली गई हैं सारी पाबंदियां!

हटा ली गई हैं सारी पाबंदियां!

शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी मलाला को आड़े हाथों लिया। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, 'पाकिस्‍तान इस बात पर प्रतिक्रिया नहीं देता है कि दुनिया उन्‍हें किस नजरिए से देखती है। उनके एजेंडे को आगे बढ़ाना और किस प्रकार से कश्‍मीरी लड़कियों के लिए चिंता की आड़ में मलाला इसी एजेंडे को आगे बढ़ा रही हैं।' जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन की ओर से गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी की गई थी। इसमें कहा राज्‍य में सामान्‍य स्थिति बहाल होने से जुड़े कई उपाय थे और दावा किया गया था कि राज्‍य में 92 प्रतिशत इलाकों में किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं है।

Comments
English summary
BJP MP has slammed Malala Yousufzai on Kashmir says she should spend some time minorities in Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X