क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा सांसद ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता की पत्नी को बताया 'आइटम', बाद में दी सफाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के देवास से भाजपा सांसद मनोहर उंतवाल कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसके बाद वह सुर्खियों में हैं। मनोहर उंतवाल ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया है, लेकिन दिल्ली से एक आईटम जरूर लेकर आ गए। नर्मदा यात्रा पे निकल गए। अभी कह रहे हैं कि साधुओं को लाल बत्ती दे दी, उनसे इनको तकलीफ है।

manohar

वहीं अपने बयान पर बढ़ता विवाद देख उंतवाल ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि मैं दिग्विजय सिंह जी की बहुत इज्जत करता हूं और मैं महिलाओं की भी बहुत इज्जत करता हूं। मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया। मैं दिग्विजय जी की पत्नी के बारे में बात नहीं कर रहा था।

भाजपा सांसद का दिग्विजय सिंह की पत्नी को लेकर यह शर्मनाक बयान ऐसे समय में आया है जब लगातार एक के बाद एक भाजपा नेता अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंन दिग्विजय सिंह की पत्नी को आइटम बताते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया है। गौर करने वाली बात यह है कि जिस वक्त उंटवाल ने यह बयान दिया उस वक्त मंच पर देवास की महिला विधायक गायत्री राजे पवार मौजूद थीं।

भाजपा सांसद ने पहले मंच पर रामायण का किस्सा सुनाया और कार्यकर्ताओं की जमकर वाहवाही लूटी, लेकिन अचानक जिस तरह से उनके मुंह से दिग्विजय सिंह की पत्नी के लिए आइटम शब्द निकल गया, जिसपर मंच पर मौजूद किसी भी नेता ने आपत्ति नहीं जताई। इस दौरान मंच पर प्रदेश सरकार के मंत्री दीपक जोशी, देवास की विधायक गायत्री राजे पवार, जिला भाजपा के नेता भी मौजूद थे। इससे पहले बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि तीन बच्चों की मां से कोई रेप नहीं कर सकता है। उन्होंने यह बयान उन्नाव गैंगरेप में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के बचाव में दिया था।

इसे भी पढ़ें- भाजपा सांसद ने कठुआ की घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया, हिन्दुओं का किया बचाव

Comments
English summary
BJP MP shameful remark on senior congress leader's wife calls her item. He says this in front of many bjp leaders.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X