क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

काम आई साक्षी महाराज की धमकी, उन्नाव से मिला टिकट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुरुवार शाम को लोकसभा उम्मीदवारों का पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 30 सीटों के लिए नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में पीएम मोदी, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में उन्नाव सीट से साक्षी महाराज को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही उन तमाम खबरों पर विराम लग गया जिसमे कहा गया था कि उन्नाव से साक्षी महाराज का टिकट बीजेपी काट सकती है।

BJP MP Sakshi Maharaj will contest from Unnao Lok Sabha seat

इससे पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि, पार्टी साक्षी महाराज का टिकट काट सकती है। टिकट कटने पर साक्षी महाराज ने अप्रत्यक्ष रूप से धमकी देते हुए चेतावनी दी थी कि कि अगर इस सीट से उन्हें दोबारा टिकट नहीं दिया गया तो इसका परिणाम पार्टी के पक्ष में सुखद नहीं होगा। साक्षी महाराज चार बार सांसद रह चुके हैं।

बता दें कि, सांसद साक्षी महाराज ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे को इस विषय में पत्र लिखकर अपने लिए टिकट मांगा था। पत्र में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र का जातीय समीकरण भी बताया था। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष से कहा था कि उन्हें अगर उन्नाव से टिकट दिया गया तो वह चार से पांच लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने पत्र में लिखा था कि उन्हें छोड़कर क्षेत्र में कोई भी पार्टी का ओबीसी प्रतिनिधित्व नहीं करता है। अगर पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो पार्टी पर ओबीसी की उपेक्षा का जो आरोप हमेशा लगता है वह सही साबित हो जाएगा।

उन्होंने कहा था, 'उन्नाव से मुझे टिकट नहीं देने के संबंध में अगर पार्टी कोई निर्णय लेती है तो इससे प्रदेश और देश के मेरे करोड़ों कार्यकर्ताओं के आहत होने की पूरी संभावना है, जिसका परिणाम भी सुखद नहीं होगा। साक्षी महाराज ने लिखा कि पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वह महागठबंधन के प्रत्याशी अरुण कुमार शुक्ला और कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन दोनों की जमानत जब्त करके पार्टी को चार-पांच लाख वोटों के अंतर से जिताएंगे।

<strong> वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी, BJP ने जारी की पहली लिस्ट</strong> वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी, BJP ने जारी की पहली लिस्ट

Comments
English summary
BJP MP Sakshi Maharaj will contest from Unnao Lok Sabha seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X