क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारी बारिश में दुर्घटनाग्रस्त हुआ स्कूली वाहन, बीजेपी सांसद रवि किशन मदद के लिए दौड़े

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक्टर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में वे भीगते हुए बच्चों की मदद करते दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट पर बहुत सी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बीजेपी सांसद ने बताया कि सभी बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया गया है।

स्कूल वाहन हो गया था दुर्घटनाग्रस्त

स्कूल वाहन हो गया था दुर्घटनाग्रस्त

रवि किशन ने ट्वीट कर बताया, 'आज घर से संसद के लिए जा रहा था रास्ते में बच्चों की चीख-पुकार सुनाई दी, बाहर देखा तो मासूम बच्चों का स्कूल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसको देखकर अपने आप को रोक नहीं सका और तड़के बच्चों के सहयोग में लगकर उनको सुरक्षित स्थान पर लाया, बच्चे सेफ घर पहुंच गए।' रवि किशन ने पोस्ट कर बताया कि बच्चे काफी घबराए हुए थे और चीख-चीखकर रो रहे थे। इस दौरान रवि किशन मदद के लिए अपनी गाड़ी से नीचे उतरे, वे पूरी तरह भीग गए थे।

ये भी पढ़ें: जम्‍मू कश्‍मीर: सरकार ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को बुलाया वापस, आतंकी खतरे का आशंकाये भी पढ़ें: जम्‍मू कश्‍मीर: सरकार ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को बुलाया वापस, आतंकी खतरे का आशंका

बीजेपी सांसद ने बच्चों की मदद की

बीजेपी सांसद ने बच्चों की मदद की

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन कई भाषाओं में फिल्में कर चुके हैं। फिलहाल, वे गोरखपुर से सांसद हैं। वे तीन लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। रवि किशन ने कांग्रेस के टिकट पर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर से अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन वे हार गए थे। इस चुनाव में वे योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे।

गोरखपुर से सांसद हैं रवि किशन

गोरखपुर से सांसद हैं रवि किशन

रवि किशन की उम्र 10 साल थी तब डेयरी व्यवसाय की वजह से उनका परिवार जौनपुर आ गया था। रवि किशन को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का शौक था। 17 साल की उम्र में वे मुंबई आए। शुरुआती संघर्ष के बाद रवि किशन ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के अलावा रवि किशन साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: अयोध्या जमीन विवाद: मध्यस्थता पैनल फेल, सुप्रीम कोर्ट में 6 अगस्त से रोजाना सुनवाईये भी पढ़ें: अयोध्या जमीन विवाद: मध्यस्थता पैनल फेल, सुप्रीम कोर्ट में 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई

Comments
English summary
bjp mp ravi kishan helping students in delhi rains
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X