क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाने वाले भाजपा सांसद रवि किशन को मिली Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा

Google Oneindia News

लखनऊ। बॉलीवुड में फैले ड्रग्स रैकेट के खिलाफ लोकसभा सांसद और भाजपा नेता रवि किशन ने खुलकर आवाज उठाई थी। कई फिल्मों में काम कर चुके रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग्स रैकेट के मुद्दे को उठाया था। रवि किशन के अलावा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भी लगातार बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट पर बोल रही हैं, जिसके बाद उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। कंगना के बाद रवि किशन को भी सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इस बात की जानकारी खुद रवि किशन ने ट्वीट करके दी है।

Recommended Video

Bollywood Drug Case : BJP MP Ravi Kishan को Y+ Security,CM Yogi को कहा शुक्रिया | वनइंडिया हिंदी
मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया

मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया

रवि किशन ने ट्वीट करके लिखा, 'आदरणीय श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ महाराज जी, पूजनीय महाराज जी , मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं , मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती है मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी।' वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद रवि किशन ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का खयाल रखती है, मैं मुख्यमंत्री जी का शुक्रिया अदा करता हूं जो उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है।

धमकी दी गई थी

धमकी दी गई थी

बता दें कि हाल ही में रवि किशन को धमकी देने की खबरें सामने आई थी। जिसके बाद रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स को लेकर उन्होंने आवाज देश के युवाओं को बचाने के लिए उठाई है और वो इस लड़ाई में गोली खाने को भी तैयार हैं। हालांकि धमकी मिलने को लेकर उन्होंने साफ-साफ कुछ नहीं कहा। रवि किशन ने धमकी मिलने को लेकर हुए सवाल पर कहा कि वो सही समय आने पर इस पर बात करेंगे। उन्होंने कहा, मैंने ड्रग्स पर बात की और आवाज उठाई क्योंकि मुझे देश और फिल्म इंडस्ट्री की फिक्र है। युवाओं के लिए मैंने ये बोला है। मैं अपने बारे में नहीं सोच रहा हूं, अगर देश के भविष्य के लिए गोली भी खानी पड़ेंगी तो खा लेंगे। मुझे अपनी जान की चिंता नहीं है।

मुख्यमंत्री से की थी मुलाकात

मुख्यमंत्री से की थी मुलाकात

हाल ही में रवि किशन शुक्रवार को दिल्ली से गोरखपुर आए और यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। सीएम से मुलाकात के बाद रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रग्स के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ जो करवाई के निर्देश दिए हैं, मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं। उनके नेतृत्व में प्रदेश में ऐसे अराजक तत्वों का सफाया होगा जो इस काले कारोबार से जुड़े हैं। भाजपा सांसद रवि किशन ने हाल ही में खत्म हुए मानसून सत्र में लोकसभा में बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था। रवि किशन ने कहा, नशीले पदार्थों की लत की समस्या बढ़ रही है। देश के युवाओं को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं, हमारे पड़ोसी देश योगदान दे रहे हैं। ड्रग की लत फिल्म इंडस्ट्री में भी है। कई लोगों को पकड़ा भी गया है। मैं केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।

इसे भी पढ़ें- Motor Vehicle Rules:आज से बदले ट्रैफिक के नियम, घर से निकलने से पहले जरूर जान लीजिएइसे भी पढ़ें- Motor Vehicle Rules:आज से बदले ट्रैफिक के नियम, घर से निकलने से पहले जरूर जान लीजिए

Comments
English summary
BJP MP Ravi Kishan given Y plus category security after he raised drug issue in bollywood.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X