क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अभद्र बयान पर अब खुद भाजपा सांसद रमा देवी ने दिया आजम को जवाब

आजम खान के बयान पर रमा देवी ने कहा, 'मैं लोकसभा स्पीकर से मिलकर मांग करूंगी कि...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान रामपुर में भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा पर विवादित टिप्पणी कर मुश्किलों में घिरे सपा सांसद आजम खान के एक बयान पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान आजम खान ने पीठासीन अधिकारी के तौर पर स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं बिहार के शिवहर से भाजपा सांसद रमा देवी पर विवादित टिप्पणी की थी। आजम के इस बयान पर लोकसभा में भाजपा सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई। वहीं अब इस मामले को लेकर भाजपा सांसद रमा देवी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

'स्पीकर से मिलकर निवेदन करूंगी कि...'

'स्पीकर से मिलकर निवेदन करूंगी कि...'

लोकसभा में आजम खान द्वारा अपने ऊपर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद रमा देवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'उन्होंने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया। हम सभी जानते हैं कि उन्होंने जयाप्रदा जी के बारे में क्या कहा था। उन्हें लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है। मैं लोकसभा स्पीकर से मिलकर निवेदन करूंगी कि उनकी सदस्यता समाप्त की जाए। आजम खान को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।' गौरतलब है कि आजम खान के बयान पर रमा देवी ने गुरुवार को लोकसभा में भी आपत्ति जताई थी और बाद में सदन की कार्यवाही से इस टिप्पणी को हटा दिया गया।

ये भी पढ़ें- आजम की टिप्पणी पर भड़के भाजपा नेता ने दिया सिर कलम करने का विवादित बयानये भी पढ़ें- आजम की टिप्पणी पर भड़के भाजपा नेता ने दिया सिर कलम करने का विवादित बयान

'मैं लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार'

'मैं लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार'

लोकसभा में आजम खान के बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनको अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। इस पर आजम ने कहा कि वह मेरी बहन जैसी हैं, माफी किसी बात की मांगनी चाहिए। आजम खान ने यहां तक कह दिया कि अगर मेरा बयान महिला विरोधी है, या इसमें कुछ गलत है तो मैं अभी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं। वहीं, सपा सांसद अखिलेश यादव ने सदन में आजम खान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने चेयर के लिए कुछ भी अपमानजनक नहीं कहा है। ये लोग (भाजपा के सांसद) बेवजह उंगलियां उठा रहे हैं। अखिलेश यादव ने स्पीकर ओम बिड़ला से कहा कि अगर आजम खान के शब्द असंसदीय हैं तो आप रिकॉर्ड से निकाल दीजिए। स्पीकर ने इस पर कहा कि सदस्यों को पहले ही सदन की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। एक बार कुछ कह दिया जाता है तो वो पब्लिक में चला जाता है।

जया प्रदा बोलीं, खराब है उनकी मानसिक स्थिति

जया प्रदा बोलीं, खराब है उनकी मानसिक स्थिति

वहीं, रामपुर से आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ चुकीं बीजेपी नेता जया प्रदा ने भी उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की। जया प्रदा ने कहा, 'यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि जनता ऐसे लोगों को चुनकर संसद में भेजती है। आजम खान बदजुबानी के लिए मशहूर हैं। इस तरह की हल्की बात करके उन्होंने ना केवल एक महिला सांसद का बल्कि लोकसभा स्पीकर की चेयर को भी अपमानित किया है। उनकी मानसिक स्थिति खराब है। इस तरह के व्यक्ति को संसद में रहने का हक नहीं है।'

'आजम खान सांसद हैं या रोडसाइड रोमियो'

'आजम खान सांसद हैं या रोडसाइड रोमियो'

जया प्रदा ने आगे कहा, 'भारत में रहना है तो महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए। जो सदस्य सदन की गरिमा नहीं रख सकता, उसे सदन में रहने का हक नहीं है। उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए। इनकी यह आदत है। पब्लिसिटी में रहने के लिए वह इस तरह की बात करते हैं। कभी जयप्रदा के अंत:वस्त्र के बारे में बात करो, या उन पर ऊपर टिप्पणी करो। रमा देवी महिला हैं और बुजुर्ग हैं उनके लिए इस तरह की बात करने की हिम्मत कैसे हुई। लोकसभा स्पीकर के लिए आप इस तरह की बात करते हो आप सांसद हो या रोडसाइड रोमियो।'

ये भी पढ़ें- आजम खान पर 3.27 करोड़ का जुर्माना, जौहर यूनिवर्सिटी का गेट गिराने का आदेशये भी पढ़ें- आजम खान पर 3.27 करोड़ का जुर्माना, जौहर यूनिवर्सिटी का गेट गिराने का आदेश

Comments
English summary
'आंखों में आंखें' वाले बयान पर अब खुद भाजपा सांसद रमा देवी ने दिया आजम को जवाब
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X