क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विमान में यात्रियों से विवाद का वीडियो हुआ वायरल, अपनी सफाई में ये बोलीं प्रज्ञा

Google Oneindia News

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की हाल ही में विमान में मौजूद यात्रियों से बहस हो गई थी। वह स्पाइसजेट की फ्लाइट में दिल्ली से भोपाल जा रही थीं। ये विवाद सीट को लेकर हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब इस मामले में प्रज्ञा ठाकुर ने भी सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच की जाए और जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो।

'मुझे रीढ़ की हड्डी में परेशानी है'

'मुझे रीढ़ की हड्डी में परेशानी है'

उन्होंने कहा, 'मैं स्पाइसजेट की फ्लाइट से यात्रा कर रही थी। मुझे रीढ़ की हड्डी में परेशानी है और मुझे 1ए सीट मिली थी। जिसमें पैरों के लिए जगह होती है। मैंने उसके लिए ज्यादा पैसे भी दिए थे। मुझे वहां व्हीलचेयर पर लाया गया। मुझे एयर होस्टेस ने कहा यहां मत बैठो, 2 अन्य यात्रियों ने कहा कि ये आपातकालीन सीट है। लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं लिखा था कि ये आपातकालीन सीट है।'

'कमर में दर्द के बीच यात्रा की'

'कमर में दर्द के बीच यात्रा की'

प्रज्ञा ने आगे कहा, 'मैंने उनसे कहा कि अगर ये नियम है, तो मुझे रूल बुक दिखाइए। उनके पास रूल बुक ही नहीं थी। कुछ यात्री आए और मुझसे पूछने लगे कि फ्लाइट में देरी क्यों हो रही है। लोगों को लगा कि मैं अपने वीआईपी स्टेटस का दिखावा कर रही हूं लेकिन मैं एक आम यात्री की तरह यात्रा कर रही थी। मैंने कमर में दर्द के बीच यात्रा की और बाद में भोपल हवाईअड्डे के निदेशक को शिकायत की।'

वीडियो में क्या है?

वीडियो में एक महिला कहती है, 'आप फैसला कीजिए, आपका मैनेजमेंट कौन है? यहां ना किसी के टाइम की कीमत है और ना ही प्रोफेश्नलिजम है।' इसपर साध्वी प्रज्ञा जवाब देते हुए कहती हैं, 'मैंने सुबह ही बोल दिया था कि अपनी रूल बुक मुझे दिखा दो, मुझे बनेगा बैठते.. नहीं बनेगा तो मैं चली जाऊंगी।' तभी एक अन्य यात्री प्रज्ञा से बोलता है, 'आप तो जनता की प्रतिनिधी हैं, आपका काम तो हमें परेशान करना नहीं है। आप जनता को ही परेशानी दे रही हैं। आपको इस बात की शर्म नहीं है कि 50 लोगों को आपकी वजह से परेशानी हुई। बिल्कुल, शर्म बहुत अच्छा शब्द है।' फिर प्रज्ञा कहती हैं कि सही भाषा का इस्तेमाल करें।

वीडियो में प्रज्ञा ने क्या कहा?

वीडियो में प्रज्ञा ने क्या कहा?

वो कहती हैं, 'मेरी सुविधा नहीं है, कोई तो कारण होगा। मेरा राइट फर्स्ट क्लास का है।' बता दें बीते दिनों ही स्पाइसजेट की फ्लाइट में सीट को लेकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का क्रू मेंबर से विवाद हो गया था। साध्वी सबसे आगे की यानी आपातकालीन सीट चाहती थीं। क्योंकि वह व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट पहुंची थीं, तो उन्हें आपातकालीन सीट नहीं मिल सकी लेकिन वह इसे लेकर जिद करने लगीं। तभी साध्वी ने विमान के क्रू मेंबर्स पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।

Video: विमान में प्रज्ञा ठाकुर पर भड़के यात्री, बोले- 'आपको शर्म आनी चाहिए'Video: विमान में प्रज्ञा ठाकुर पर भड़के यात्री, बोले- 'आपको शर्म आनी चाहिए'

Comments
English summary
Know what BJP MP Pragya Singh Thakur said on a video showing passengers on a SpiceJet flight confronting her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X