क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रवेश वर्मा बोले- शिक्षा पर चुनाव हुआ तो मनीष सिसोदिया की सीट क्यों फंसी?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत पर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि विकास और शिक्षा पर वोट नहीं पड़े हैं। वर्मा ने कहा, ये सही है आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है, हम हार के कारणों की समीक्षा करेंगे लेकिन ये देखिए कि अगर शिक्षा में बहुत अच्छा काम हुआ है तो खुद शिक्षामंत्री अपनी सीट पर क्यों मुश्किल में दिखे। मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट पर नजदीकी अंतर से जीत हासिल की है। शुरु के कई राउंड में सिसोदिया पीछे चल रहे थे लेकिन बाद में वो करीब दो हजार वोट से जीत गए।

aap victory, Delhi election results 2020, Delhi chunav parinam 2020, Delhi Chunav Result 2020, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Parvesh Verma, BJP, delhi, Manish Sisodia, दिल्ली चुनाव परिणाम 2020, दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020, दिल्ली विधानसभा, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, भाजपा

आम आदमी पार्टी दिल्ली की 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं भाजपा को आठ सीटों पर जीत मिली है। बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जो परिणाम आए वो स्वीकार्य है। मैं दिल्लीवासियों के जनादेश को स्वीकार करता हूं। पिछले 21 सालों से हम दिल्ली में सरकार नहीं बना पाए। पिछले 21 सालों से दिल्ली में गैर भाजपा दलों की सरकार बन रही है। हमें इस बात का दुख है कि हम दिल्ली सरकार की कमियों को दिल्ली की जनता के सामने नहीं रख पाए। हम और मेहनत करेंगे और संघर्ष करेंगे। आने वाले सालों में जो दिल्ली सरकार की कमियां होंगी, हम उसे और बेहतर तरीके से दिल्ली की जनता के सामने रखने की कोशिश करेंगे।

प्रवेश वर्मा ने कहा, दिल्लीवासी झूठे विज्ञापन और फ्री के प्रवाह में बह गए हैं। मैं इस बात को समझता हूं कि लोगों का तीन महीने से बिजली-पानी का बिल फ्री आ रहा था। हमारी महिलाओं को बसों में फ्री की यात्रा हो रही थी। ये जो कुछ भी हो रहा था सिर्फ तीन महीने से हो रहा था। मैं दिल्ली की जनता और उनके जनादेश को बधाई देता हूं। हमारे कार्यकर्ता और मेहनत करेंगे, इस चुनाव में भी उन्होंने बहुत मेहनत की।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मंगलवार को नतीजों का ऐलान किया गया है। आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। लगातार तीसरी बार आप सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली में बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत है। आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली है। दिल्ली की 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान हुआ था।

केजरीवाल को आतंकी कहने वाले प्रवेश वर्मा AAP की जीत के बाद बोले, मुझे दुख हैकेजरीवाल को आतंकी कहने वाले प्रवेश वर्मा AAP की जीत के बाद बोले, मुझे दुख है

Comments
English summary
BJP MP Parvesh Verma on Delhi election results Manish Sisodia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X