क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा सांसद बोले अगर ये करना चाहते हैं तो कतई लद्दाख ना आएं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सेरिंग नामग्याल ने लद्दाख आने वाले पर्यटकों को चेतावनी दी है। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान बुलते हुए नामग्याल ने कहा कि जो लोग लद्दाख के संसाधनों को बर्बाद करने के लिए आना चाहते हैं उन्हें लद्दाख नहीं आना चाहिए। लेकिन जो लोग लद्दाख क्षेत्र में घूमने और इसे समझने के लिए आना चाहते हैं, उनका हम स्वागत करते हैं। नामग्याल ने कहा कि पर्यटन स्थल के रूप में लद्दाख काफी लोकप्रिय हो रहा है।

bjp mp

नामग्याल ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद बडी संख्या में लोग लद्दाख आना चाहते हैं, वह यहां पर घूमने और यहां बिजनेस के मौके तलाश रहे हैं। यहां आने की चाहत रखने वाले दो तरह के लोग हैं, पहले वो जोकि यहां के बारे में जानना चाहते हैं, जबकि दूसरे ऐसे हैं जोकि यहां के संसाधनों को लेकर किसी स्वार्थ के मकसद से आना चाहते हैं। लेकिन जो लोग यहां घूमने और इसके बारे में जानने के लिए आना चाहते हैं, उनका स्वागत है, लेकिन जो लोग यहां के संसाधनों को बर्बाद करना चाहते हैं, वो लद्दाख ना आएं।

लद्दाख की खूबसूरती की तारीफ करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि लद्दाख आने वाले पर्यटकों की संख्या पिछले समय में काफी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आप जानकर यह काफी आश्चर्यचकित होंगे कि तकरीबन 20 वर्ष पहले लद्दाख की एक महिला ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ मुहिम की शुरुआत की थी। बता दें कि नामग्याल ने आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने का संसद में जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों को लगता है कि राजनीतिक गंदा खेल है, लेकिन यह गलत है।

इसे भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क जाने की नहीं मिली इजाजत, विजय गोयल ने बताई वजहइसे भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क जाने की नहीं मिली इजाजत, विजय गोयल ने बताई वजह

Comments
English summary
BJP MP Jamyang Tsering Namgyal says those want to exploit resources should not come to Ladakh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X