क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जामिया और शाहीन बाग में गोली चलाने वाले हमारे भ्रमित बच्चे: भाजपा सांसद अर्जुन सिंह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि दिल्ली के जामिया और शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले हमारे कम उम्र के भ्रमित बच्चे हैं। जामिया और शाहीन बाग में बीते चार दिनों में तीन बार गोली चलने की घटना हुई है। सोमवार को संसद में भी ये मुद्दा उठा। इसी पर हुए सवाल को लेकर संसद परिसर में पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने ये बयान दिया।

BJP MP Arjun Singh on firing incidents at Shaheen Bagh Jamia millia

अर्जुन सिंह ने सोमवार को शाहीन बाग और जामिया में फायरिंग की घटना पर कहा, विपक्षी दलों के लोगों ने मुस्लिमों को सुरक्षा दे कर शाहीन बाग में बैठा रखा है, जामिया में भी घटना घटी, उस घटना का सीएए से कोई मतलब नहीं हैं। हमारे कम उम्र के बच्चे भ्रमित हो कर गोली चला रहे हैं।

अर्जुन सिंह के अलावा भाजपा नेता, जी.वी.एल. नरसिम्हा राव भी फायरिंग की घटना का बचाव कर चुके हैं। नरसिम्हा ने सोमवार को कहा, शाहीन बाग में जिस प्रकार से बिना इजाजत के प्रदर्शन चल रहे हैं, जामिया के बाहर जिस प्रकार हिंसा की घटनाएं हुई हैं, इससे स्पष्ट होता है कि हर मोबिलाइजेशन के विरोध में काउंटर मोबिलाइजेशन भी चल रहा है। जो लोग ये समझ रहे हैं कि मोबिलाइजेशन से हमने देश में बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा किया, उनको तैयार रहना चाहिए, काउंटर मोबिलाइजेशन भी लोगों का अधिकार है।

रविवार रात करीब 12 बजे दो अज्ञात लोग ने जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर पांच पर फायरिंग करके फरार हो गए। इस इलाके में चार दिन के भीतर फायरिंग की ये तीसरी घटना है, फायरिंग उन जगहों पर हुई हैं, जहां नागिरकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार को जामिया के छात्र पर गोली चलाई गई थी। शनिवार को शाहीन बाग में हवाई फायरिंग की गई। दोनों दफा हमलावर ने फायरिंग कर जय श्रीराम जैसे नारे लगाए थे। इसके बाद रविवार देर रात जामिया के गेट पर फायरिंग की घटना हुई है।

ये मामला सोमवार को संसद में भी उठा है। अधीर रंजन चौधरी ने सदन के भीतर भी इसको लेकर कहा कि प्रदर्शन करना लोगों का हक है, उन पर फायरिंग की घटनाएं ठीक नहीं हैं। हैदराबाद सांसद असदुद्दीन औवेसी, टीएमसी और कई दूसरे दलों ने भा इस घटना को संसद में उठाया।

ओवैसी जामिया/एएमयू में देश के खिलाफ एक देशद्रोही सेना बना रहे: गिरिराज सिंहओवैसी जामिया/एएमयू में देश के खिलाफ एक देशद्रोही सेना बना रहे: गिरिराज सिंह

Comments
English summary
BJP MP Arjun Singh on firing incidents at Shaheen Bagh Jamia millia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X