क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन, मार्शल ने किया बाहर

Google Oneindia News

दिल्ली- शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत के साथ ही बीजेपी के तीनों विधायकों को मार्शल से बाहर करवा दिया गया। आरोप है कि बीजेपी के विधायक लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के स्वागत भाषण को बाधित कर रहे थे।

bjp mlas marshalled out from delhi assembly budget session

जानकारी के मुताबिक विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और बीजेपी विधायक ओपी शर्मा एवं जगदीश प्रधान प्रदर्शन करते हुए स्पीकर के आसन तक पहुंच गए। वे लोग दिल्ली सरकार पर जेएनयू देशद्रोह केस में मुकदमे की मंजूरी देने में देरी करने का आरोप लगा रहे थे। इसके बाद स्पीकर राम निवास गोयल ने मार्शल को बुलाकर उन्हें सदन से बाहर करवा दिया। इस दौरान विजेंद्र गुप्ता जोर-जोर से सरकार पर देरी करने का आरोप लगाते रहे।

खबरों के मुताबिक गोयल ने कहा कि एलजी का संबोधन सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं है, इसलिए उन्हें इस मामले को बाद में उठाना चाहिए था। जबकि, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि बीजेपी हमेशा सदन की कार्यवाही बाधित करती है। उन्होंने कहा कि,"जिस मामले पर वो हंगामा कर रहे हैं, उसमें (पुलिस को) चार्जशीट दायर करने में तीन साल लग गए।" उनके अनुसार कानून किसी चार्जशीट पर फैसला लेने के लिए तीन महीने का समय देता है। इसलिए दिल्ली सरकार पर सवाल उठाने से पहले बीजेपी को ये जवाब देना चाहिए कि उनकी पुलिस को इस केस में चार्जशीट फाइल करने में तीन साल क्यों लग गए।

इसे भी पढ़ें-मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए यूएन में भारत का साथ देगा ब्रिटेनइसे भी पढ़ें-मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए यूएन में भारत का साथ देगा ब्रिटेन

गौरतलब है कि पिछले जनवरी महीने में दिल्ली पुलिस ने 2016 के केस में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत दूसरे आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली सरकार से मंजूरी मांगी है।

आपको बता दें कि फरवरी 2016 में जेएनयू में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी की सजा के विरोध में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें देश विरोधी नारे लगाए जाने के आरोप हैं। हालांकि कन्हैया कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है।

Comments
English summary
bjp mlas marshalled out from delhi assembly budget session
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X