क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी विधायक बोले- प्राइवेट आर्मी कर रहा हूं तैयार, देश विरोधी ताकतों को भेजेंगे जहन्नुम

Google Oneindia News

हैदराबादः अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले तेलंगाना के बीजेपी विधायक एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। बीजेपी विधायक टी.राजा सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा कि वह एक प्राइवेट आर्मी तैयार कर रहे हैं, जो सभी राष्ट्र विरोधी लोगों को देश से बाहर भगाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि मैं युवा राष्ट्रवादियों की प्राइवेट आर्मी तैयार कर रहा हूं, जो कि देश के भीतर की उन विरोधी ताकतों से लोहा लेने का काम करेगी जो देश हित में बाधा बन रहे हैं।

Bjp mla t.raja singh release a cntroversial video

हैदराबाद में गोशमहल सीट से विधायक बने टी. राजा सिंह ने दो अलग-अलग वीडियो मैसेज जारी कर एलान किया है कि उनकी यह आर्मी देश-विरोधी ताकतों के खिलाफ न सिर्फ अभियान चलाएगी, बल्कि ऐसे लोगों को देश से भी बाहर कर देगी। और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें जहन्नुम पहुंचाया जाएगा। यह सारी बात बीजेपी विधायक टी.राजा सिंह ने दो अलग-अलग भाषाओं में वीडियो जारी कर कहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैं बेंगलुरू में दस दिवसीय कैंप चला रहा था, जहां पर इसी आर्मी के लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही थी, ताकि वे हिदू राष्ट्र और धर्म की सुरक्षा कर सकें।

राजा सिंह ने यह भी कहा कि "हम हिंदू राष्ट्र के निर्माण को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, जिसके लिए हमें एक सेना की आवश्यकता है। 6 महीने पहले हमने एक कैंप लगाने की भी योजना बनाई थी। हमारा मकसद उसके जरिए इसी आर्मी को बनाना था और इसमें युवा हिंदूवादी देशभक्तों से जोड़ना था। फिलहाल इस मुद्दे पर कैंप में बड़े स्तर पर चर्चा जारी है। बीजेपी विधायक ने यह भी खुलासा किया है कि कैंप में हिस्सा लेने वालों ने यह शपथ ली है कि वे भारतीय सेना के ही तर्ज पर काम करेंगे। टी.राजा ने कहा कि जहां भारतीय सेना बाहरी दुश्मनों से लड़ने के लिए है, वहीं आंतिरक दुश्मनों से लड़ने के लिए भी एक आर्मी की जरूरत है। हम ऐसी ही एक आर्मी तैयार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः लॉ छात्रा से यौन शोषण मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार

Comments
English summary
Bjp mla t.raja singh release a cntroversial video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X