क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दंतेवाड़ा में बीजेपी विधायक की मौत, नक्सलियों ने दोहराया झीरम घाटी जैसा हमला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बार फिर झीरम घाटी जैसी वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार को दंतेवाड़ा से बीजेपी विधायक के काफिले को निशाना बनाकर कर किए इस आतंकी हमले में पीएसओ सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की भी मौत हो गई है। बता दें कि आज से लगभग 6 साल पहले 25 मई 2013 को सुकमा जिले के झीरम घाटी इलाके नक्सलियों ने खूनी खेल खेला था जिसमें विद्याचरण शुक्ल जैसे कई कांग्रेसी दिग्गज नेताओं की हत्या कर दी गई थी।

परिवर्तन यात्रा से लौटते समय नक्सलियों ने किया था हमला

परिवर्तन यात्रा से लौटते समय नक्सलियों ने किया था हमला

इस हमले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीसी शुक्ल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और बस्तर के कद्दावर नेता महेंद्र कर्मा समेत 30 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का टॉप ऑर्डर खत्म हो गया था। नक्सलियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया था जब राज्य में सत्ता परिवर्तन के लिए कांग्रेस ने बस्तर से प्रदेशव्यापी परिवर्तन यात्रा निकाली थी। जहां पर राज्य भर के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे। परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम खत्म होने के बाद कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का काफिला रायपुर के लिए निकला था, लेकिन बीच में उन पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया।

LIVE: दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, बीजेपी MLA की मौत, 5 जवान शहीदLIVE: दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, बीजेपी MLA की मौत, 5 जवान शहीद

दिग्गज नेताओं समेत कुल 30 लोगों की मौत हुई थी

दिग्गज नेताओं समेत कुल 30 लोगों की मौत हुई थी

परिवर्तन यात्रा से कांग्रेस नेताओं का काफिल झीरम घाटी होते हुए वापस लौट रहा था। लेकिन बीच में दरभा के झीरम घाटी में ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पहले आईडी ब्लास्ट कर काफिलों को आगे बढ़ने से रोक दिया और सैकड़ों की तादात में नक्सलियों ने काफिले पर गोलियां बरसाने लगे। जिसमें कई नेताओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस तरह दिग्गज नेताओं समेत कुल 30 लोगों की मौत हुई थी।

11 अप्रैल को होना है मतदान

11 अप्रैल को होना है मतदान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुआकोंडा थाना क्षेत्र में श्यामगिरी में सुरक्षाबलों के जवानों का एक काफिला निकला था। इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर उन पर हमला कर दिया। इस काफिले में बीजेपी विधायक भीमा मांडवी की गाड़ी शामिल थी। इस ब्लास्ट में विधायक की गाड़ी भी चपेट में आ गई। हमले में बीजेपी विधायक, चार पुलिस के जवान और एक पीएसओ की मौत हो गई है। बता दें कि दंतेवाड़ा बस्तर लोकसभा सीट के अंदर आता है। दंतेवाड़ा में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है।

दंतेवाड़ा नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी विधायक भीमा राम मंडावी का प्रोफाइलदंतेवाड़ा नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी विधायक भीमा राम मंडावी का प्रोफाइल

Comments
English summary
BJP MLA's death in Dantewada, Naxalite repeat attack like Jiram valley in Chhattisgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X