क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दही हांडी आयोजन पर बीजेपी MLA का विवादित बयान- लड़की पसंद हो तो कॉल करना, किडनैप करके ले आऊंगा

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

Recommended Video

BJP MLA Ram Kadam का बयान,कहा 'लड़के को पसंद हो लड़की तो मैं किडनैप कर ले आऊंगा' | वनइंडिया हिंदी

मुंबई। महाराष्‍ट्र की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के विधायक विवदित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। घाटकोपर से बीजेपी विधायक राम कदम ने दही हांडी आयोजन के दौरान युवाओं को संबोधित किया और उनके लिए लड़कियां भी किडनैप करके लाने की बात कही। राम कदम ने कहा कि आप जिस लड़की को पसंद करते हैं, अगर वह आपके प्रस्ताव को ठुकराती है, तब भी मैं उसका अपहरण कर लूंगा। राम कदम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस विवादित बयान का वीडियो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

दही हांडी आयोजन पर बीजेपी MLA का विवादित बयान- लड़की पसंद हो तो कॉल करना, किडनैप करके ले आऊंगा

वीडियो में राम कदम कह रहे हैं, 'अगर लड़के को लड़की पसंद है और उसके मां-बाप को लड़की पसंद आए तो... भी शादी में कोई ऐतराज नहीं है... तो लड़की को भगाकर लाकर दूंगा।' वीडियो में भीड़ को संबोधित करते हुए वह कहते हैं, 'मैं मदद करूंगा, 100 प्रतिशत। अपने माता-पिता के साथ (मेरे पास) आइये। अगर माता-पिता इस पर रजामंदी देते हैं तो मैं क्या करूंगा? मैं उस लड़की का अपहरण कर लूंगा और उसे (शादी के लिये) आपके हवाले कर दूंगा।' वीडियो में कदम भीड़ को अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए भी सुने गये हैं। इस वीडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर कदम ने कहा कि उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

हालांकि, उनकी टिप्पणियों पर राकांपा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है। राकांपा ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां सत्तारूढ़ पार्टी के ''रावण-सरीखे चेहरे को सामने लेकर आयी हैं।' महाराष्ट्र राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि कदम लड़कियों के अपहरण के बारे में बोल रहे थे। मलिक ने संवाददाताओं से कहा, 'कदम ने जो भी कहा वह भाजपा के रावण-सरीखे चेहरे का खुलासा करती है। कदम ने कहा कि वह किसी लड़के के लिये एक लड़की का अपहरण करेंगे। इसलिए उनको 'रावण कदम' कहना चाहिए।'

राम कदम ने दी सफाईअपने इस बयान पर सफाई देते हुए बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा, 'मैंने कहा कि हर युवा, चाहे वह लड़का हो या लड़की, उन्हें अपने माता-पिता को भरोसे में लेकर ही शादी करनी चाहिए। इतना कहने के बाद मैं थोड़ी देर रुका, इसी बीच श्रोताओं में से किसी ने कुछ कहा, मैंने मंच से वही दोहराया और कुछ ज्यादा बोल दिया।'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर कुछ आपत्तिजनक होता तो वहां मौजूद पत्रकारों ने इसपर ध्यान दिया होता। उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि उन्होंने मेरा पूरा भाषण सुना कोई छोटा सा विडियो क्लिप नहीं। विपक्ष के नेता ट्विटर पर 40 सेकेंड का विडियो वायरल कर रहे हैं। इससे गलत छवि बन रही है।'

Comments
English summary
Ram Kadam, a BJP MLA in Maharashtra, found himself at the centre of a controversy after a video of him allegedly promising to abduct women, for men who seek his help, went viral.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X