क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हैदराबाद पुलिस से झड़प के बाद विवादों में फंसे BJP विधायक, वीडियो में खुद को चोट पहुंचाते दिखे

Google Oneindia News

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिहं सिंह एक वीडियो सामने सामने आने के बाद विवाद में फंस गए हैं। इस वीडियों में वो पुलिस से झड़प के दौरान खुद को चोट पहुंचाते हुए नज़र आ रहे हैं। पुलिस उन्हें वीडियो में रोकती नज़र आ रही है। दरअसल हैदराबाद के ओल्ड सिटी इलाके में बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी रानी अवंती बाई लोध की प्रतिमा लगाने की कोशिश के दौरान ये तनाव पैदा हो गया। इस दौरान हैदराबाद के गोशमहल के विधायक टी राजा को भी चोटें आई।

प्रतिमा लगाने के दौरान तनाव

प्रतिमा लगाने के दौरान तनाव

द न्यूज मिनट से बातचीत में , शाहीनयथगंज के एसएचओ चांद बाशा ने बताया कि विधायक टी राजा के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प में विधायक भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उनके पास प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने बताया कि ये घटना तब हुई जब राजा सिंह और उनके समर्थकों ने घटनास्थल का दौरा किया। वाई जंक्शन पर रानी अवंती बाई लोध की 6 से 7 फीट की प्रतिमा है। लेकिन विधायक उसे बदलकर 25 फीट की प्रतिमा लगाना चाहते थे। जब हमने परमिशन ना होने की बात कही तो वो इसे लगाने पर जोर देने लगे।

पुलिस ने हमले से किया इनकार

पुलिस ने हमले से किया इनकार

पुलिस से राजा सिंह पर हमले से इनकार किया है। इस दौरान सामने आया वीडियो भी इसकी तस्दीक करता है। वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी विधायक राजा सिंह एक बड़ा पत्थर उठाते हैं और खुद को सिर पर मारते हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसके बाद उनका एक समर्थक उनके सिर को छूता हुआ दिखाई देता है। तब उनके सिर से खून बह रहा है और वो दूसरों को उकसाने की कोशिश कर रहा है।

राजा सिंह ने पुलिस पर लगाया आरोप

बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने आरोप लगाया कि उन पर एसीपी गोशमहल म नरेंद्र, एसीपी आसिफ नगर नरसिम्हा रेड्डी, एसआई शाहीननाथ गुंज गुरुमूर्ति और एसआई रावू कुमार ने हमला किया। उन्होंने कहा कि उन पर लाठियां बरसाई गई, जिस वजह से उन्हें ये चोटें आई। बाद में उन्होंने गुरुवार को सुबह 3 बजे उस्मानिया जनरल अस्पताल में सिर की चोट का इलाज कराया। पुलिस ने राजा सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। टीराजा तेलंगाना में बीजेपी के एकमात्र विधायक हैं। उनके खिलाफ 43 आपराधिक मामले हैं। दिसंबर 2018 के हलफनामें में ये जानकारी उन्होंने दी है।

<strong>ये भी पढ़ें- सिद्धू ने अमरिंदर सिंह के साथ सुलह के लिए राहुल गांधी के सामने रखी तीन शर्तें</strong>ये भी पढ़ें- सिद्धू ने अमरिंदर सिंह के साथ सुलह के लिए राहुल गांधी के सामने रखी तीन शर्तें

Comments
English summary
bjp mla raja Singh injurd himself after brawl with hyderabad police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X