क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाथरस: बीजेपी MLA ने राज्यपाल की लिखी चिट्ठी, बोले-डीजीपी-डीएम-एसएसपी पर चले हत्या का केस

Google Oneindia News

गाजियाबाद। यूपी के हाथरस जिले में एक दलित युवती के साथ हुए बर्बर बलात्कार के मामले में भाजपा के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस महकमे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हाथरस मामले को लेकर पुलिस महकमे को आरोपी बनाते हुए बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखा है। नंद किशोर गुर्जर ने राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल को पत्र लिखकर इस घटना के लिए उन्होंने डीजीपी, डीएम और एसएसपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

bjp mla nand kishore gurjar wrote to governor seeking case file against DGP DM and Sp in hathras case
गाजियाबाद की लोनी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपने पत्र में हाथरस में हुई घटना को लेकर यूपी के डीजीपी सहित हाथरस के डीएम और एसएसपी पर 302 की धारा में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पत्र में विधायक ने लिखा है कि देश की आजादी के बाद यह पहली घटना है, जिसमें पुलिस प्रशासन ने शीर्ष अधिकारियों के इशारे पर एक कथित दुष्कर्म और वीभत्स तरीके से कई गई हत्या मामले में बिना परिवार को भरोसे में लिए और उनका मौलिक अधिकार छीनते हुए उन्हें अर्थी को कंधा देने और मुखाग्नि देने तक नहीं दी।

नंद किशोर गुर्जर ने लिखा कि, प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा सनातन धर्म और मूल्यों की रक्षा में संघर्षरत हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ में बैठे शीर्ष अधिकारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं के सिंडिकेट ने गहरी साजिश के तहत योगी सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाकर उसे धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया है। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि यह सिंडिकेट बीजेपी की दलित विरोधी छवि गढ़ने का प्रयास कर रहा है और वह बीजेपी को प्रदेश से समाप्त करना चाहता है।

बीजेपी नेता ने लिखा कि बलरामपुर आदि स्थानों में घटित घटना में भी अधिकारियों की संवेदनहीन और गैर जिम्मेदाराना भूमिका भी इसी षड्यंत्र का हिस्सा है। उन्होंने राज्यपाल से गुहार लगाई है कि वह पुलिस डीजीपी, हाथरस डीएम और एसएसपी समेत मामले को देख रहे अन्य अधिकारियों पर भी हत्या का मुकदमा दर्ज करें और उन्हें फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा दिलाएं। हालांकि, विधायक का यह पत्र और पत्र में जताई गई 'चिंता' इसलिए भी लोगों के गले नहीं उतर रही है कि इसमें कानून व्यवस्था संभालने वाली योगी सरकार पर कोई सवाल नहीं उठाया गया है। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ये पत्र न लिखकर सीधे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को लिखा है। वहीं उन्होंने इस पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भेजी है।

दिल्ली के नेहरू प्लेस में एक बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके परदिल्ली के नेहरू प्लेस में एक बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर

Comments
English summary
bjp mla nand kishore gurjar wrote to governor seeking case file against DGP DM and Sp in hathras case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X