क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

असम बाढ़ में फंसे ग्रामीणों के लिए मसीहा बने भाजपा एमएलए मृणाल सैकिया, देखें वीडियो

असम बाढ़ में फंसे ग्रामीणों के लिए मसीहा बनें भाजपा एमएलए मृणाल सैकिया, देखें वीडियो

Google Oneindia News

गुवाहाटी। देश भर में कोरोना संकट के बीच हर कोई अपने बचाव के लिए घर से बाहर तक निकलने से बच रहा है। इस महामारी के संकट के साथ असम राज्य में भारी बारिश के बाढ़ आ गई है जिसके कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं वहीं अब तक कुल 70 लोगों और बड़ी संख्‍या में जानवरों की मौत हो चुकी हैं। इस संकट के बीच असम के एमएलए मृणाल सैकिया बाढ़ में फंसे ग्रामीणों के लिए मसीहा बन गए हैं। वो जान जोखिम में डालकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैं।

asam
भाजपा एमएलए बाढ़ में फंसे ग्रामीणों जिसमें मासूम बच्‍चें भी शामिल हैं उनके घरों से निकालने के लिए खुद बाढ़ के गंदे और गहरे पानी में उतरकर लेने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो गया। जिसे देखकर सब उनके इस नेक काम की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही और नेताओं को उनसे सीख लेने की सलाह दे रहे हैं।
सैकिया ने अपना ये वीडियो ट्वीट किया जिसके बाद लोगों ने उनका वीडियो जमकर साक्षा किया। इस वीडियो में बीजेपी विधायक बाढ़ से बचाव के लिए कमर तक गहरे पानी से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि इस बाढ़ में अब तक कई जानवर मर चुके हैं। बता दें रविवार को असम में बाढ़ और बाढ़ संबंधित घटनाओं और भूस्खलन में 26 लोगों की मौत हो गई और अब तक कुल मिलाकर 70 लोगों की जान जा चुकी है । असम के 24 जिलों के 2,015 गांवों में 13 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। जहां पर एमएसए मृणाल लोगों को बाढ़ से निकालने गए वो राजधानी गुवाहाटी से लगभग 264 किलोमीटर दूर खुमताई गांव था जहां भाजपा विधायक द्वारा बचाव और राहत कार्य में स्‍वयं जाकर बहुतों की जान बचाई।

सैकिया ने ट्वीट किया कि बाढ़ ने मेरे निर्वाचन क्षेत्र में तबाही मचा दिया है। हम अंदर के इलाकों से फंसे हुए लोगों को बचा रहे हैं। जानवरों की जान भी ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्‍होंने लिखा कि आज, मैं कई जगहों से सैकड़ों बकरियों को बचाकर खुश हूँ। उनका ये वीडियो देखकर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं और एक यूजर ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि सैकिया के इस काम से अधिक राजनेता प्रभावित होंगे और जिस क्षेत्र से वो चुनकर आएं है उनके लिए वो काम करने के लिए प्रेरित होंगे। इस वीडियो में आप ये भी देख सकते है कि भाजपा विधायक एक छोटे से बच्‍चे को हाथ में लेकर उसे सुरक्षित नाव पर पहुंचाया। बता दें सैकिया संकट के समय में जरुरमंद लोगों के लिए सदा खड़े होने के लिए जाने जाते हैं। कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने गोलघर जिले में प्रवासियों को जिनके पास घर जाने के लिए पैसे नहीं थे उन्‍हें quarantine सेन्‍टरों से अपने निजी वाहनों से उनके घर भिजवाया था।

त्रावणकोर के शाही परिवार को मिली बड़ी जीत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रबंधन का अधिकारत्रावणकोर के शाही परिवार को मिली बड़ी जीत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रबंधन का अधिकार

Comments
English summary
BJP MLA Mrinal Saikia to be the messiah for villagers stranded in Assam floods, watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X