क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निगम अधिकारी को बैट से पीटने वाले बीजेपी MLA आकाश विजयवर्गीय जेल से रिहा, कहा- जो किया उस पर शर्मिंदा नहीं हूं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय रविवार को जेल से रिहा होकर बाहर आ गए है, इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोपी आकाश विजयवर्गीय को शनिवार को अदालत से जमानत मिली थी लेकिन कल जेल की कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से आकाश विजयवर्गीय जेल से बाहर नहीं आ सके थे, रविवार सुबह को सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आकाश विजयवर्गीय बाहर आए और जेल से बाहर आते ही कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि जेल में उनका अच्छा वक्त बीता।

जो किया उस पर शर्मिंदा नहीं हूं:आकाश विजयवर्गीय

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा- 'ऐसी स्थिति में जब एक महिला को पुलिस के सामने घसीटा जा रहा था, मैं इसके अलावा कुछ और करने के बारे में सोच नहीं सकता था, जो किया उस पर शर्मिंदा नहीं हूं। लेकिन मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर न दे।'

आकाश विजयवर्गीय जेल से रिहा

आपको बता दें कि इससे पहले 26 जून को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है लेकिन शनिवार को उनको बेल मिल गई और आज वो जमानत पर रिहा होकर बाहर आ गए।

यह पढ़ें: बम-बम भोले के नारों के बीच अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना, जानिए कुछ खास बातें यह पढ़ें: बम-बम भोले के नारों के बीच अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना, जानिए कुछ खास बातें

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं आकाश

मालूम हो कि भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी धीरेंद्र बसाया को ना सिर्फ धमकी दी बल्कि सरेआम कैमरों के सामने क्रिकेट के बैट से पिटाई भी की थी, इतना ही नहीं आकाश विजयवर्गीय ने पोकलेन मशीन पर पथराव कर उसे फोड़ दिया था।

विधायक की दबंगई

दरअसल नगर निगम की टीम गंजी कंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर मकान को तोड़ने के लिए पहुंची थी, निगम की टीम को देखकर वहां रहने वाले लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और स्थानीय विधायक आकाश को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। इस बीच मौके पर पहुंचे विधायक आकाश औऱ निगम के अधिकारियों के बीच बहस शुरू हो गई, विधायक के आते ही कार्यकर्ताओं ने जेसीबी की चाबी निकाल ली।

बल्ले से मारने का वीडियो हुआ था वायरल

बल्ले से मारने का वीडियो हुआ था वायरल

इस दौरान जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और विवाद बढ़ गया। इसी बीच विधायक अपना आपा खो बैठे और क्रिकेट बैट से निगम कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। कैमरे के सामने विधायक ने अधिकारी को कई बार बैट से मारा, मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया था, इंदौर में हुए इस घटना के दौरान आकाश को वीडियो में देखा गया कि वह एक क्रिकेट बैट के साथ नगर निगम के अधिकारी की पिटाई कर रहे हैं, लोगों ने आकाश की इस हरकत पर ना केवल उनकी बल्कि उनके पिता और भाजपा पर भी कड़ा निशाना साधा था।

यह पढ़ें: झारखंड मॉब लिंचिंग पर आजम खान का केंद्र सरकार पर हमला, दिया बड़ा बयानयह पढ़ें: झारखंड मॉब लिंचिंग पर आजम खान का केंद्र सरकार पर हमला, दिया बड़ा बयान

Comments
English summary
BJP MLA Akash Vijayvargiya who was granted bail by Bhopal's Special Court yesterday,released from jail, here is pictures, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X