क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक में भाजपा के मंत्री महिला से अभद्रता करते कैमरे में हुए कैद, मांगी माफी

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कर्नाटक के एक मंत्री पर एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। असल में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसको लेकर वहां की राजनीति में खूब बवाल मचा और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई। कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने तो येदियुरप्पा से उन्हें बर्खास्त करने तक की मांग कर डाली। आखिरकार यह विवाद तब शांत होता दिखा जब मुख्यमंत्री ने मंत्री जेसी मधुस्वामी से उस महिला से माफी मांगने के लिए कह दिया। सीएम की फटकार पर मंत्री को बात की गंभीरता समझ आई और उन्होंने माफी मांग कर विवाद को खत्म करने की कोशिश की है।

भाजपा के मंत्री ने महिला को दी गाली

भाजपा के मंत्री ने महिला को दी गाली

कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा सरकार में मंत्री जेसी मधुस्वामी गलत वजहों से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, वहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें एक महिला को गाली देने का आरोप लगा है। घटना बुधवार की है, जब मुधुस्वामी ने कोलार जिले में केसी वैली प्रोजेक्ट को लेकर सवाल-जवाब करने पर एक महिला को जोर से डांट दिया था और उसपर उंगली उठाकर उसके लिए अभद्र शब्द इस्तेमाल कर गए। मंत्री जी वहां उस प्रोजेक्ट से जुड़े पंप हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तभी वह महिला उनके सामने आ गई और नहर के अतिक्रमण की शिकायत लेकर उनसे बहस करने लग गई। पूरी बातचीत कन्नड़ में है, जिसमें मंत्री को उसकी ओर उंगली उठाते हुए देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि उन्होंने महिला पर नाराज होकर कहा कि 'ऐ! अपना मुंह बंद करो, रैस्कल।'

मुख्यमंत्री ने मंत्री को फटकारा

मुख्यमंत्री ने मंत्री को फटकारा

यही नहीं आरोप है कि मंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया कि उस महिला को वहां से लेकर जाए। इसके बाद एक पुलिस वाले को जबरन उस महिला को मंत्री के सामने से हटाते हुए भी देखा जा सकता है। खबरों के मुताबिक कुछ किसान संगठनों जैसे कि राज्य रैथा संघ और हसिरु सेने ने मधुस्वामी के घेराव की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया। जब बवाल मचा और बात मुख्यमंत्री येदियुरप्पा तक पहुंची तो उन्होंने उनके व्यवहार पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, 'मधुस्वामी ने जो किया वह सही नहीं है और मैंने उन्हें चेतावनी दे दी है। मंत्रियों को किसी के साथ भी ऐसे बात नहीं करनी चाहिए। मैं उस महिला से भी बात करूंगा और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि आगे से फिर ऐसा न हो।'

कांग्रेस ने की मंत्री की बर्खास्तगी की मांग

मामला भाजपा के मंत्री से जुड़ा है, इसलिए कांग्रेस ने इसमें कूदने में एक पल भी देरी नहीं की। विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने तो ट्विटर पर मंत्री से माफी की मांग की ही, मुख्यमंत्री येदियुरप्पा से मधुस्वामी को कैबिनेट से फौरन बर्खास्त करने की मांग भी कर डाली। कांग्रेस की विधायक अंजलि निम्बालकर ने ट्विटर पर वह वीडियो डालते हुए लिखा कि मंत्री ने एक महिला की आवाज दबाने की कोशिश की तो पुलिस इंस्पेक्टर ने उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और उसका शील भंग किया। उन्होंने उस इंस्पेक्टर पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने और सस्पेंड करने तक की मांग कर डाली।

मुझे गुस्सा आ गया- मधुस्वामी

मुझे गुस्सा आ गया- मधुस्वामी

बहरहाल, मधुस्वामी ने सीएम की फटकार के बाद उस महिला से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा है, 'अगर मेरे द्वाराकिए गए शब्दों के इस्तेमाल से किसी को चोट पहुंची है तो मैं माफी मांगूंगा। जब महिला ने अपनी शिकायतें बतानी शुरू की तो मुझे उस तरह के शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था, मैंने उसे पांच मिनट तक सुना और तब मैंने उससे कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और इस मामले का समाधान कर लेंगे। लेकिन, महिला जोर डालती रही। हमने उससे कहा कि मामले को खत्म करो, लेकिन वह फिर नहीं रुकी और तब जाकर मुझे गुस्सा आ गया।'

इसे भी पढ़ें- FIR के बाद सोनिया गांधी के बचाव में आए डीके शिवकुमार, CM येदियुरप्पा को चिट्ठी लिख की ये मांगइसे भी पढ़ें- FIR के बाद सोनिया गांधी के बचाव में आए डीके शिवकुमार, CM येदियुरप्पा को चिट्ठी लिख की ये मांग

Comments
English summary
BJP minister imprisoned in camera for indecently abusing woman in Karnataka, apologized
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X