क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Karnataka Crisis:राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता, की फ्लोर टेस्ट की मांग

Google Oneindia News

बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बुधवार को कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला और राज्य विधानसभा अध्यक्ष के.आर. राजेश कुमार से मुलाकात की। बीजेपी के सदस्यों ने राज्यपाल से एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली अल्पमत सरकारा का फ्लोर टेस्ट कारने की मांग की है। इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता जी. मधुसूदन ने कहा था कि, हमारे पार्टी नेता आज राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा में विश्वास मत के परीक्षण में उनके दखल की मांग करेंगे क्योंकि 16 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गई है।

BJP will meet Karnataka Governor seeking a floor test against JDS Congress coalition government

मधुसूदन ने जोर देकर कहा, विधानसभा का 10 दिवसीय मानसून सत्र इसी शुक्रवार से शुरू हो रहा है। राज्यपाल सीधे विधानसभा अध्यक्ष को शुक्रवार को विश्वास मत का परीक्षण कराने का निर्देश दे सकते हैं जिससे अल्पमत में चल रही सरकार का शक्ति परीक्षण हो सके। इस्तीफा देने वाले 16 विधायकों में से कांग्रेस के 11, जद-एस के तीन, एक विधायक क्षेत्रीय दल कर्नाटक प्राग्यावन्ता जनता पार्टी (केपीजेपी) का तथा एक निर्दलीय विधायक है।

मधुसूदन ने कहा, "विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को हालांकि 13 विधायकों को अपना इस्तीफा दोबारा दाखिल करने के लिए कहा और पांच अन्य विधायकों को 12 जुलाई और 15 जुलाई को उनसे मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वे अपना इस्तीफा स्वेच्छा से दे रहे हैं। वे सत्र में भाग नहीं लेगें क्योंकि वे पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।

कांग्रेस के निलंबित विधायक रा. रोशन बेग ने मंगलवार को इस्तीफा दिया वहीं केपीजेपी विधायक आर. शंकर और निर्दलीय विधायक एच. नागेश ने सोमवार को इस्तीफा दिया। मधुसूदन ने कहा, सभी विधायकों ने अपने इस्तीफे की एक प्रति गवर्नर को दी है, जो राज्य के प्रमुख के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष को विश्वास मत परीक्षण कराने का निर्देश देंगे।

 कर्नाटक के बाद गोवा में भी कांग्रेस पर संकट, 15 में से 10 विधायकों का BJP में विलय कर्नाटक के बाद गोवा में भी कांग्रेस पर संकट, 15 में से 10 विधायकों का BJP में विलय

Comments
English summary
BJP will meet Karnataka Governor seeking a floor test against JDS Congress coalition government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X