क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी की फटकार के बाद आकाश विजयवर्गीय हो सकते हैं निलंबित, एक्शन लेने के मूड में BJP

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी फटकार के बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ बीजेपी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश विजयवर्गीय को निलंबित किया जा सकता है। इसके अलावा इंदौर बीजेपी इकाई के कुछ नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। जेल से बाहर आने के बाद इंदौर इकाई के कुछ नेताओं ने आकाश विजयवर्गीय का स्वागत किया था।

आकाश के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

आकाश के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

दरअसल, बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने आकाश विजयवर्गीय के नगर निगम अधिकारी को बैट से पीटने की घटना पर नाराजगी जताई थी। पीएम मोदी ने कहा था कि बेटा किसी का भी हो, ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा था कि ऐसी हरकत देशहित और पार्टी हित में नहीं है। सभी को कानून का पालन करना होगा। उन्होंने कहा था कि इस तरीके की घटना नहीं होनी चाहिए। इस बीच खबर आ रही है कि आकाश विजयवर्गीय पीएम मोदी की फटकार के बाद मीडिया से दूरी बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बिना प्रचार चुनाव जीते रेप के आरोपी बसपा सांसद को कोर्ट से एक और बड़ा झटकाये भी पढ़ें: बिना प्रचार चुनाव जीते रेप के आरोपी बसपा सांसद को कोर्ट से एक और बड़ा झटका

पीएम मोदी ने लगाई थी आकाश विजयवर्गीय को फटकार

पीएम मोदी ने लगाई थी आकाश विजयवर्गीय को फटकार

आकाश विजयवर्गीय की इस हरकत के बाद पार्टी की काफी किरकिरी हो रही थी। आकाश बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। बता दें कि बीजेपी विधायक ने इंदौर में एक निगम अधिकारी की बल्ले से उस वक्त पिटाई कर दी थी, जब वे टीम के साथ मौके पर जर्जर मकान को गिराने पहुंचे थे। आकाश की सड़क पर गुंडागर्दी और मारपीट का वीडियो भी सामने आया था। जिसके बाद उन पर मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि बाद में भोपाल की विशेष अदालत से आकाश विजयवर्गीय को जमानत मिली थी।

निगम अधिकारी की बल्ले से की थी पिटाई

निगम अधिकारी की बल्ले से की थी पिटाई

वहीं, कोर्ट से जमानत मिलने के अगले दिन जेल से आकाश विजयवर्गीय बाहर आए थे। जेल से बाहर आने के बाद बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा था, 'ऐसी स्थिति में जब एक महिला को पुलिस के सामने घसीटा जा रहा था, मैं इसके अलावा कुछ और करने के बारे में सोच नहीं सकता था, जो किया उस पर शर्मिंदा नहीं हूं। लेकिन मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर न दें।'

Comments
English summary
BJP May Suspend Indore MLA Akash Vijayvargiya after PM Modi's Strong Message
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X