क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA और NRC के समर्थन में बोल रहे थे भाजपा नेता, लोगों ने पीट-पीटकर किया बुरा हाल

Google Oneindia News

लखनऊ। नागरिकता (संशोधन) एक्ट और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ जहां देश के विभिन्न हिस्सों में लोग मार्च निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश में इस कानून का समर्थन करने पर लोगों ने एक भाजपा नेता को बुरी तरह से पीट दिया। मामला यूपी के अमरोहा जिले कहा है जहां नागरिकता कानून के समर्थन में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता भाषण दे रहे थे तभी कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया।

सीएए पर लोगों को समझा रहे थे

सीएए पर लोगों को समझा रहे थे

गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी पर लोगों को समझाने के लिए बीजेपी ने एक अभियान शुरू किया है। इसी सिलसिले में सैयद मुर्तजा आगा जो कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री हैं, वह अपने दोस्त से मिलने उनके घर गए थे। वहां पहले से ही नागरिकता कानून पर चर्चा जारी थी, ज्यादातर लोग इसके खिलाफ ही बोल रहे थे। जब बीजेपी नेता ने सीएए के समर्थन में अपनी बात रखते हुए कहा कि इसको लेकर काफी लोगों में गलतफहमी है, तो इस पर वहां मौजूद लोगो भड़क गए।

मार-मारकर किया अधमरा

मार-मारकर किया अधमरा

जब सैयद मुर्तजा आगा सीएए पर लोगों को समझा रहे थे तो उनमें से एक ने बीजेपी नेता के साथ गाल-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी। शख्स ने भाजपा नेता की बुरी तरह पिटाई करने के बाद उनकी गला दबाने की कोशिश भी की लेकिन वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीचबचाव कर किसी तरह उनको बचाया। वहीं कई भड़के लोगों ने नेता का धमकाते हुए कहा कि आगे से कानून का समर्थन किया तो जान से मार देंगे। किसी तरह वहां से निकलने के बाद सैयद मुर्तजा पुलिस के पास पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस

आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस

पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता को काफी चोटें आई थीं जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आरोपियों की धर पकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि सीएए के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई जगह पिछले सप्ताह हिंसक प्रदर्शन हुए थे जिनमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वहीं कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरे हुए है।

Comments
English summary
BJP leaders were speaking in support of CAA and NRC people thrashed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X