क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पराली लेकर मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे विजय गोयल, ऑड-ईवन के विरोध में कटा था चालान

Google Oneindia News

Recommended Video

Delhi में Pollution पर सियासत, Stubble लेकर Sisodia के घर पहुंचे Vijay Goyal | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी घमासान चल रहा है। दिल्ली बीजेपी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल इस मुद्दे पर काफी आक्रामक तरीके से केजरीवाल सरकार को घेर रहे हैं। गुरुवार को विजय गोयल पराली लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निवास पर पहुंचे। उन्होंने पराली के साथ उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उनके साथ बीजेपी विधायक ओपी शर्मा समेत पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

विजय गोयल का सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन

विजय गोयल का सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन

गुरुवार को विजय गोयल साइकिल चलाते हुए पराली लेकर अपने समर्थकों के साथ सिसोदिया के घर पहुंचे। विजय गोयल ने कहा कि केंद्र में शासित मोदी सरकार ने ग्यारह सौ करोड़ रुपये किसानों की मदद के लिए पंजाब सरकार को दिए लेकिन पंजाब सरकार ने कुछ नहीं किया और साथ ही पंजाब के विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी ने भी उस पर आवाज नहीं उठाई। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के लिए सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है क्योंकि पराली से सिर्फ 10 फीसजदी प्रदूषण ही होता है।

'केजरीवाल दें इस्तीफा'

विजय गोयल ने ट्वीट कर लिखा कि पंजाब में "आप" द्वारा पराली जाने पर और दिल्ली में पराली को दोष देने के दोगलेपन पर साइकिल चला कर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पराली का गुच्छा भेंट करने पंहुचा। उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी मेरे द्वारा उठाये गए मुद्दों पर मोहर लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की सड़क की धूल, निर्माण कार्य, तोड़फोड़, और कचड़ा फेंकने की समस्या से न निपट पाने पर लताड़ लगायी और कहा की उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

गोयल ने एसयूवी चलाकर किया था विरोध

गोयल ने एसयूवी चलाकर किया था विरोध

गौरतलब है कि विजय गोयल ने दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन योजना का विरोध करते हुए विषम नंबर की एसयूवी चलाकर इस नियम का उल्लघंन किया था। गोयल पर इसे लेकर ट्रैफिक उल्लंघन के मामले में 4000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। उन्होंने कहा था कि मैंने एक नागरिक के तौप पर, ऑड-ईवन योजना का विरोध किया। मेरे स्टैंड को सुप्रीम कोर्ट ने भी दोषमुक्त माना है।

ये भी पढ़ें- ऑड-ईवन के विरोध के तरीके को लेकर बीजेपी में मतभेद, मनोज तिवारी ने विजय गोयल के विरोध को पार्टी लाइन से अलग बताया

Comments
English summary
bjp leader vijay goel protests outside of manish sisodia house with parali
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X