क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सैफ के बयान पर भड़कीं भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी, बेटे तैमूर को लेकर कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने अभिनेता सैफ अली खान के बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है। सैफ ने भारतीय इतिहास पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि अंग्रेजों से पहले इंडिया की कोई अवधारणा नहीं थी। सैफ ने ये बात एक साक्षात्कार के दौरान कही थी। इस दौरान उनसे 17 वीं सदी के महाराष्ट्रीयन सैन्य नेता की कहानी बताने वाली उनकी फिल्म 'तान्हाजी' के राजनीतिक संदर्भ को लेकर सवाल पूछे गए थे।

सैफ ने क्या कहा था?

सैफ ने क्या कहा था?

सैफ ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि ये इतिहास है। मुझे नहीं लगता कि अंग्रेजों से पहले इंडिया की कोई अवधारणा थी।' अब मीनाक्षी लेखी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'तुर्क भी मानते थे कि तैमूर क्रूर था, लेकिन कुछ लोग अपने बच्चों का नाम तैमूर के नाम पर रखते हैं।' बता दें सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर के बेटे का नाम तैमूर अली खान है। ऐसा पहली बार नहीं है जब उनके बेटे तैमूर के नाम को लेकर सवाल उठाए गए हैं।

'सही कहा मैं बूढ़ी हो गई हूं'

मीनाक्षी लेखी के इस ट्वीट का कुछ लोगों ने समर्थन नहीं किया। एक शख्स ने कहा, 'बूढ़ी हो गई हो। बच्चों को तो अपनी नफरत से दूर रखो।' जिसके जवाब में लेखी ने कहा, 'सही कहा मैं बूढ़ी हो गई हूं इसलिए समझ रखती हूं की मां बाप जब बच्चों का नाम रखते हैं तो किसी अच्छे आदमी या सोच के पीछे ही नाम रखा जाता है, नहीं तो तुम्हारे माता-पिता या तुम खुद अपना नाम आजाद की बजाए बेवकूफ गुलाम भी रख सकते थे।'

क्यों रखा था तैमूर नाम?

हालांकि बेटे का नाम तैमूर रखने पर सैफ ने कहा था, 'मुझे और मेरी पत्नी को ये नाम और इसका मतलब पसंद है। मैं तुर्की के शासक की विरासत से अवगत हूं, वो तैमूर था, मेरा बेटा तैमूर है, जो एक प्राचीन फारसी नाम है, जिसका मतलब है लोहा।' सैफ अली खान ने 2017 में मुंबई के अंग्रेजी अखबार मिरर से बातचीत में यह कहा था।

सुप्रीम कोर्ट ने महिला कर्मी को नौकरी पर बहाल किया, पूर्व CJI पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोपसुप्रीम कोर्ट ने महिला कर्मी को नौकरी पर बहाल किया, पूर्व CJI पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप

Comments
English summary
bjp leader slams saif ali khan over concept of india statement, said some people choose to name their children Taimur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X