क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में BJP पर क्यों भारी पड़े केजरीवाल, कैलाश विजयवर्गीय ने बताई वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से दिल्ली विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज की है, उसके बाद भाजपा हार का ठीकरा आप सरकार की मुफ्त की योजनाओं पर फोड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली के चुनाव में आप की जीत की वजह आम आदमी पार्टी द्वारा दी जाने वाली मुफ्ती की चीजों को बताया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो मुफ्त की चीजें दी है उसी वजह से पार्टी की दिल्ली में इतनी बड़ी जीत हुई है।

पीएम ने दी बधाई

पीएम ने दी बधाई

वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा कि मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि वह दिल्ली के लोगों की आशाओं पर खरा उतरे। बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार आम आदमी पार्टी ने कुल 46 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 16 सीटों पर वह आगे चल रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने कुल 5 सीटों पर जीत दर्ज की है और वह 3 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है।

हनुमान चालीसा पाठ से जीते

हनुमान चालीसा पाठ से जीते

जम्मू कश्मीर के बीजेपी चीफ रविंद्र रैना ने कहा कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सुनाए गए 'हनुमान चालीसा' ने उनकी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने में मदद की है। वहीं जीत के बाद केजरीवाल ने कहा कि, यह दिल्ली की जीत नहीं, भारत माता की जीत है। यह पूरे देश की जीत है। आज मंगलवार है, हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी ने आज दिल्ली पर कृपा बरसाई है। हनुमान जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। हम सभी प्रभू से यही कामना करते हैं कि आने वाले 5 साल में हमें ऐसे ही दिशा दिखाते रहे। हमें शक्ति दे कि जैसे पिछले पांच साल हमने सेवा की, वैसे ही आगे करते रहे।

62.59 फीसदी वोटिंग

62.59 फीसदी वोटिंग

बता दें कि इस बार दिल्ली में कुल 62.59 फीसदी वोट हुआ था। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना प्रतिशत को लेकर आंकड़े मतदान खत्म होने के तकरीबन 24 घंटे बाद जारी किए गए थे, जिसपर आम आदमी पार्टी की ओर से सवाल खड़ा किया गया था। दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों पर 8 फरवरी को चुनाव संपन्न हुआ था। मतदान के बाद तमाम एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी को 50 से अधिक सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई थी। गौरतलब है कि दिल्ली में कुल 14786382 वोटर हैं, जिसमे से पुरुष मतदताओं की संख्या 8105236 हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 6680277 है। जबकि थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 869 है। इस बार कुल 673 मतदाता मैदान में थे, जिसमे से 525 की जमानत जब्त हो गई। 2015 में कुल 67.12 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर बीजेपी चीफ ने कहा, हनुमान चालीसा के पाठ से जीते केजरीवालइसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर बीजेपी चीफ ने कहा, हनुमान चालीसा के पाठ से जीते केजरीवाल

Comments
English summary
BJP leader Kailash Vijayvargiya tells the reason of AAP victory in Delhi Assembly elections 2020.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X