क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैलाश विजयवर्गीय बोले- पोहा खाने के स्टाइल से बांग्लादेशियों को पहचान गया, ट्विटर यूजर्स ने लगाई क्लास

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय अपने एक अजीबोगरीब बयान के बाद सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने कहा, मेरे घर पर मजदूरी कर रहे लोगों के पोहा खाने के स्टाइल से मैं समझ गया कि वह बांग्लादेशी हैं। कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की जा रही है। ट्विटर पर बीजेपी नेता के अजीबोगरीब बयान के बाद लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Recommended Video

Kailash Vijayvargiya मजदूर के खाने के तरीके को देख बोले- ये Bangladeshi है | Oneindia Hindi
पोहा खाने के स्टाइल पर मचा हंगामा

पोहा खाने के स्टाइल पर मचा हंगामा

गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में नागरिकता संशोधन कानून पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था जिसके बाद काफी हंगामा हुआ। पीएम ने कहा था कि हिंसा करने वालों को 'कपड़ों से पहचाने'। पीएम मोदी के जैसा ही अब बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है, उन्होंने दावा किया कि मजदूरों के पोहा खाने के स्टाइल से पता चल गया की वह बांग्लादेशी हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- सतर्क रहें

दरअसल, गुरुवार के बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में संगोष्ठी को संबोधित करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा, हाल ही में मेरे घर पर काम कर रहे मजदूरों का खाना खाने का स्टाइल मुझे अजीब सा लगा, वह सिर्फ पोहा ही खा रहे थे। मुझे शक हुआ और मैंने उनके सुपरवाइजर से इस बारे में बात की, मैंने पूछा कि क्या वह बांग्लादेशी है? इसके दो दिन बाद कोई भी मजदूर काम पर नहीं आया।

बीजेपी नेता के बयान की हुई आलोचना

बीजेपी नेता ने आगे कहा, हालांकि मैंने इस मामले में अभी पुलिस शिकायत नहीं की है, लेकिन इस घटना से मैं आपको आगाह करना चाहता हूं कि आपके बीच बाहरी घूम रहे हैं। यह आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। मैं जब बाहर जाता हूं मेरे साथ 6 सुरक्षाकर्मी रहते हैं, क्योंकि घुसपैठिए देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान अब काफी वायरल हो रहा है और लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दिए हैं।

ट्विटर यूजर ने दिए ऐसे रिएक्शन

एक ट्विटर यूजर ने कहा कि, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक पोहा खाने वाला हर शख्स बांग्लादेशी है। अब इन्हें एनआरसी के लिए दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं है, आप उसके स्थान पर अपना भोजन दिखा सकते हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, कैलाश विजयवर्गीय खुद इंदौर से आते हैं और यहां का नाश्ता पोहा, कचौरी और समोसा है। कुछ नेता और उनके बयान उनकी पार्टी के लिए खुद के लिए शर्मनाक हैं। काजोल श्रीनिवासन लिखती हैं कि मैंने अपने धोबी को बर्गर खाते देखा, मुझे लगता है वह अमेरिकी है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले बच्चों से मिले पीएम मोदी, बोले- आपसे मुझे भी मिलती है प्रेरणा

Comments
English summary
BJP leader Kailash Vijayvargiya Poha statement criticized on Twitter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X